Home बिजनेस दिल्ली और जालंधर के बीच बीपीसीएल फ्यूल स्टेशनों पर उपलब्ध होंगे 12...

दिल्ली और जालंधर के बीच बीपीसीएल फ्यूल स्टेशनों पर उपलब्ध होंगे 12 डीसी फ़ास्ट चार्जर

एमजी मोटर इंडिया ने आवासीय समुदायों और एमजी शोरूम्स में एसी चार्जर्स और डीसी फ़ास्ट चार्जर्स के साथ अनेक चरण वाली चार्जिंग व्यवस्था स्थापित की है। एमजी अपने ग्राहकों के लिए 6-वे चार्जिंग इकोसिस्टम भी मुहैया करता है, जिनमें निःशुल्क एसी फ़ास्ट-चार्जर (ग्राहक के घर/कार्यालय में स्थापित), एक विस्तारित चार्जिंग नेटवर्क, एक प्लग-ऐंड-चार्ज केबल ऑनबोर्ड, और आरएसए (रोडसाइड असिस्टेंस) के द्वारा चार्ज-ऑन-द-गो (चलते-चलते चार्जिंग), और सामुदायिक चार्जर्स शामिल हैं। वर्तमान में, MG ने पूरे भारत में 8,000 से अधिक EV चार्जर स्थापित किए हैं।

दिल्ली। एमजी मोटर इंडिया ने भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की साझेदारी में दिल्ली-जालंधर मार्ग पर ईवी के लिए 12 डीसी फ़ास्ट चार्जिंग केन्द्रों का उदघाटन किया है। इस उदघाटन समारोह प्रेम सर्विस स्टेशन, दिल्ली के साथ-साथ अन्य 11 केन्द्रों में संपन्न हुआ। इस प्रथम एमजी मोटर-बीपीसीएल फ़ास्ट-चार्जिंग हाईवे कॉरिडोर पर लगभग हर 100 किलोमीटर पर सबसे व्यस्त हाईवे के दोनों ओर चार्जिंग पॉइंट्स स्थापित किये जाएंगे। एमजी मोटर इंडिया और बीपीसीएल के बीच इस रणनैतिक साझेदारी के तहत 2023 के आगामी महीनों में सम्पूर्ण भारत में इस तरह के प्रमुख हाइवेज पर ईवी चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
MG ZS EV (एमजी ज़ेडएएस ईवी) के मालिक बीपीसीएल स्टेशंस पर रियायती चार्जिंग दरों के साथ-साथ वरीयता अनुभव का लाभ उठा सकेंगे। MG ZS EV के ग्राहकों को एमजी इन-कार डैशबोर्ड और माईएमजी (MyMG) ऐप से चार्जिंग स्टेशन का पता करने की सुविधा मिलेगी और वे हेलोबीपीसीएल (HelloBPCL) मोबाइल ऐप्लिकेशन के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।
इस अवसर पर एमजी मोटर इंडिया के सीसीओ, गौरव गुप्ता ने कहा कि, “एमजी वर्ष 2020 में MG ZS EV (ज़ेडएस ईवी) को लॉन्च करने के समय से एक मजबूत EV (ईवी) इकोसिस्टम के निर्माण में अग्रणी रहा है। हमें देश के सबसे महत्वपूर्ण हाईवे पर बीपीसीएल की साझेदारी में बारह नए डीसी फ़ास्ट-चार्जिंग केन्द्रों के उदघाटन की घोषणा कारते हुए बेहद गर्व हो रहा है। हमारा इरादा EV (ईवी) अपनाने की गति तेज करने के लिए भारत में एक सर्वांगीण इकोसिस्टम स्थापित करना है, और बीपीसीएल फ्यूल स्टेशनों पर ये नए चार्जर लोगों को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में बदली करने के लिए ज़रूरी प्रोत्साहन प्रदान करेंगे।”
ईवी चार्जर्स के शुभारम्भ पर बीपीसीएल के हेड रिटेल इनिशिएटिव्स और ब्रांड, शुभंकर सेन ने कहा कि, “स्वच्छ पृथ्वी सभी के लिए हितकर है और अकार्बनीकरण एक चुनौती है जिसके लिए व्यापक दृष्टिकोण, बहुआयामी समाधानों की ज़रुरत है। बीपीसीएल में हमलोग इस दिशा में इलेक्ट्रिक व्हीकल फ़ास्ट चार्जिंग हाईवे कॉरिडोर्स का नेटवर्क स्थापित करने अपने हिस्से की भूमिका निभा रहे हैं। इसका उद्देश्य EV (ईवी)के मालिकों की दूरी, खोज और समय से सम्बंधित चिंताओं को दूर करना है। हमें दृढ़ विशवास है कि इस कदम से देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में तेजी आयेगी। एमजी मोटर इंडिया के साथ मिलकर एमजी मोटर ईवी ग्राहकों के लिए एक उत्साहवर्द्धक अनुभव निर्मित करने मे आज की हमारी यह पहल हमारी EV (ईवी)चार्जिंग रणनीति के तहत एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे हमें वर्ष 2040 के आते-आते अपने शुद्द-शून्य उत्सर्जन का लक्ष्य पाने का व्याप्त उद्देश्य पूरा करने में मदद मिलेगी। हम एमजी मोटर के साथ अपनी नवाचारी टेक्नोलॉजी एकीकरण के विषय में अत्यंत उत्साहित हैं, जिन्होंने अपने डैशबोर्ड नेविगेटर में हमारी EV (ईवी) चार्जिंग नेटवर्क को शामिल किया है। इससे एमजी EV (ईवी) के मालिकों को बेमिसाल सुविधा होगी। यह सचमुच देश में ईवी अपनाने को प्रोत्साहाहित करने के लिए अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराने के लिए हम दोनों संगठन की प्रतिबद्धता दर्शाता है।”

Exit mobile version