Home बिजनेस 2 Day Nationwide Bank Strike : दो दिन तक आपका नहीं होगा...

2 Day Nationwide Bank Strike : दो दिन तक आपका नहीं होगा बैंक काम, निजीकरण का हो रहा है विरोध

नई दिल्ली। सप्ताह का पहला दिन सोमवार और दूसरे दिन मंगलवार को आपका कोई बैंक (Bank) से जुडा काम नहीं हो पाएगा। बैंक कर्मी निजीकरण के विरोध में हड़ताल पर हैं। सरकारी बैंकों का निजीकरण करने के सरकार के फैसले के खिलाफ वडोदरा में बैंक कर्मचारी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। यूनाइडेट फोरम ऑफ बैंक यूनियन (UFBU) ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण (Privatisation) के खिलाफ देशभर में सोमवार और मंगलवार को हड़ताल बुलाई है।

इस हड़ताल (Bank Strike) का व्यापक असर पडा है। कई स्थानों पर बैंककर्मी सडकों पर हाथों में तख्ती लेकर सडकों पर खडे दिखाई दिए। इन तख्तियों पर उनकी मांगे लिखी हुई हैं। पटना में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण (Privatisation of Bank) के खिलाफ बैंक कर्मचारी हड़ताल (Bank Strike) पर हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे एक बैंक कर्मचारी ने बताया, “बजट में सरकार ने दो बैंकों के निजीकरण की घोषणा की है, निजीकरण देश के हित में नहीं है।”

हड़ताल में यूनाइटेड फ्रंट और बैंक यूनियंस (UFBU) में ऑल इंडिया बैंक इम्प्लॉइज एसोसिएशन (AIBEA), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन (AIBOC) नेशनल कंफेडरेशन आफ बैंक इम्प्लॉइज (NCBE), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (AIBIO) और बैंक इम्प्लॉइज कंफेडरेशन आफ इंडिया (BEFI) शामिल हैं।

आप यह बात ध्यान में रखें कि इन दो दिनों में आपको बैंक शाखाओं में पैसा निकालने और जमा करने, चेक क्लीयरेंस और ऋण मंजूरी जैसी सेवाओं पर असर पड़ेगा। भारतीय स्टेट बैंक और केनरा बैंक समेत कई सरकारी बैंकों ने पहले ही अपने ग्राहकों को जानकारी दे दी है कि सोमवार और मंगलवार को हड़ताल के चलते उनके कार्यालय और शाखाओं में कामकाज पर असर पड़ सकता है। बता दें कि कुछ समय पहले ही सरकार के आदेश के बाद कई बैंकों का आपस में विलय हुआ है। इस प्रक्रिया में भी कर्मचारियों को कई प्रकार की परेशानी होने की बात कही गई। अब उन्हें डर है कि निजीकरण यदि हो गया, तो उनके हक और अधिकार का क्या होगा ?

Exit mobile version