आगरा जिले के एत्मादपुर थाने की सीमा के भीतर कुबेरपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस चलते टैंकर से टकरा जाने से गुरुवार सुबह दो यात्रियों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए।
घायल यात्रियों को आगरा के एसएन अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है, जिनमें से चार गंभीर रूप से घायल हैं।
आगरा में दुर्घटना इटावा जिले के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक स्लीपर बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कुछ दिनों बाद हुई है। 23 अक्टूबर को स्लीपर बस गोरखपुर से राजस्थान के अजमेर जा रही थी। हादसे में सात साल के एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई और 46 अन्य यात्री घायल हो गए। हादसा दोपहर करीब 2.30 बजे हुआ।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है और जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के उचित इलाज के आदेश दिए हैं।