Home क्राइम 2399 बांग्लादेशियों को धोखाड़ी के आरोप में पकड़ा गया : गृह मंत्रालय

2399 बांग्लादेशियों को धोखाड़ी के आरोप में पकड़ा गया : गृह मंत्रालय

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से एक चौंकाने वाली रिपोर्ट संसद में पेश की है। यह रिपोर्ट भारत में बांग्लादेशियों से जुड़ा है। लोकसभा में केंद्रीय गृहमंत्रालय की ओर से कहा गया कि ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन के आंकड़ों के अनुसार, 2,399 बांग्लादेशी नागरिकों को धोखाधड़ी के आरोप में पकड़ा गया है। वर्ष 2017 से 2022 तक, ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन नियंत्रित आईसीपी में धोखाधड़ी से प्राप्त भारतीय दस्तावेजों का दुरुपयोग करते हुए पाया गया है।

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा को एक लिखित उत्तर में बताया कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए उचित त्वरित कदम उठाने के निर्देश जारी किए हैं।राय ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों को निर्देश जारी किया है कि अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए उचित त्वरित कदम उठाये जाएं।’’ मंत्री ने कहा कि राज्यों को परामर्श दिया गया है कि वे ऐसे अवैध प्रवासियों की जानकारी साझा करें जिन्होंने गलत ढंग से आधार कार्ड हासिल किए हैं ताकि उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके।

Exit mobile version