असम की 25 वर्षीय महिला ने की पति की हत्या

असम पुलिस ने कहा कि महिला के पति ने नशे की हालत में उसे थप्पड़ मारा और बदले में उसने कैंची से वार कर दिया।

असम के सिलचर में एक 25 वर्षीय महिला को मंगलवार की रात अपने 30 वर्षीय पति की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि महिला के पति ने नशे की हालत में उसे थप्पड़ मारा जिसके बाद उसने कैंची से वार कर दिया।

बता दें कि पुलिस ने महिला को तब गिरफ्तार किया जब वह अपने घायल पति को इलाज के लिए अस्पताल ले गई।

पत्नी की पहचान मम्पी बेगम के रूप में हुई है जो सिलचर के मेहरपुर इलाके की रहने वाली है। वहीं उनके मृत पति, फरमीन उद्दीन बरभुइया, एक ऑटोरिक्शा चलाते थे।

वहीं पुलिस ने आरोपी पत्नी को सिलचर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल्स (एसएमसीएच) से तब गिरफ्तार किया जब वह अपने घायल पति को वहां ईलाज के लिए ले गई थी।