एक स्थानीय निवासी ने कहा कि रविवार को नेपाल में विमान दुर्घटना में जिन पांच भारतीयों के मारे जाने की आशंका थी, उनमें से चार पोखरा के पर्यटन केंद्र में पैराग्लाइडिंग गतिविधियों में भाग लेने की योजना बना रहे थे।
रविवार को मध्य नेपाल के रिसॉर्ट शहर पोखरा में नए खुले हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान पांच भारतीयों सहित 72 लोगों के साथ एक यती एयरलाइंस यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें अधिकारियों ने कहा कि इसमें कम से कम 68 लोगों की मौत हो गई।
वहीं येती एयरलाइंस के एक अधिकारी ने बताया कि पांच भारतीयों की पहचान अभिषेक कुशवाहा (25), विशाल शर्मा (22), अनिल कुमार राजभर (27), सोनू जायसवाल (35) और संजय जायसवाल (35) के रूप में हुई है। इन पांच भारतीय नागरिकों में से चार शुक्रवार को ही भारत से काठमांडू पहुंचे थे।