आज पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त भर्ती के लिए लगभग 71,000 नियुक्ति पत्र वितरित किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि आज जिन्हें नियुक्ति पत्र मिला है उनके लिए ये जीवन का नया सफर है। साल 2023 की शुरुआत लोगों के दिलों में नए जोश के साथ हुई है।यह रोजगार मेला देश के 71,000 से अधिक परिवारों के लिए खुशियां लेकर आया है।
आज जिन्हें नियुक्ति पत्र मिला है उनके लिए ये जीवन का नया सफर है।
सरकार का अहम हिस्सा होने के नाते 'विकसित भारत' में आपकी सक्रिय भागीदारी रहेगी और विशेष जिम्मेदारी रहेगी।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/eBT5t60AnX
— BJP (@BJP4India) January 20, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की निरंतर हो रहे ये रोजगार मेले हमारी सरकार की पहचान बन गए हैं।ये दिखाता है कि हमारी सरकार जो संकल्प लेती है उसे सिद्ध करके दिखाती है।भर्ती प्रक्रिया में व्यापक बदलाव हुआ है। केंद्रीय सेवाओं में भर्ती प्रक्रिया पहले की तुलना में ज्यादा streamline और time bound हुई है।पारदर्शी तरीके से भर्ती और पदोन्नति युवाओं में भरोसा जगाती है।ये पारदर्शिता उन्हें बेहतर तैयारी के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करती है। हमारी सरकार इसी दिशा में निरंतर काम कर रही है।पीएम ने आगे कहा कि आज जिन्हें नियुक्ति पत्र मिला है उनके लिए ये जीवन का नया सफर है। सरकार का अहम हिस्सा होने के नाते ‘विकसित भारत’ में आपकी सक्रिय भागीदारी रहेगी और विशेष जिम्मेदारी रहेगी।व्यापार-कारोबार की दुनिया में कहा जाता है कि Consumer हमेशा सही होता है वैसे ही शासन व्यवस्था में हमारा मंत्र होना चाहिए नागरिक हमेशा सही होता है.आज भारत के छोटे-छोटे शहरों में लोग जिस तरह स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं, वह नई पीढ़ी के लिए आकर्षण और आत्मविश्वास का केंद्र बना हुआ है।स्टार्टअप की सफलता ने दुनिया भर में युवा शक्ति के सामर्थ्य की नई पहचान बनाई है।आज भारत के गांवों में भी उद्यमी हैं, जो डिजिटल तकनीक से बहुत अच्छी तरह वाकिफ हैं। मुझे यह जानकर गर्व महसूस हो रहा है।मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि हौसला बुलंद रखें और साहस, प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ आगे बढ़ें।
Today, India has entrepreneurs even in the villages, who are so verse the digital technology. I feel proud to realise this.
I urge you all to keep the spirits high and move ahead with courage, commitment and devotion.
– PM @narendramodi pic.twitter.com/n1FedvCnbO
— BJP (@BJP4India) January 20, 2023