Home पॉलिटिक्स AAP Leader : “दो मई दीदी आई” दीदी को दिल से बधाई...

AAP Leader : “दो मई दीदी आई” दीदी को दिल से बधाई : संजय सिंह

संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के बाद अब दीदी ने मोदी और उनकी टीम को हराकर बता दिया है कि आने वाले वक्त में सत्ता से उनकी विदाई पक्की है।

लखनऊ। बंगाल चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (TMC) को मिली जीत पर आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने ममता बनर्जी (Mamta Banarjee) को बधाई दी। कहा कि ‘दीदी (Didi) ओ दीदी’ जैसा स्तरहीन संबोधन करने वाली भाजपा को बंगाल की जनता ने सटीक जवाब दिया। नफरत की राजनीति करने वालों को बंगाल की जनता ने सिरे से खारिज कर दिया। यह मोदी और शाह के घमंड की हार है। “दो मई दीदी आई” दीदी को दिल से बधाई।

संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल (Arvind Kejriwal)के बाद अब दीदी ने मोदी और उनकी टीम को हराकर बता दिया है कि आने वाले वक्त में सत्ता से उनकी विदाई पक्की है।

संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, योगी आदित्यनाथ और भाजपा के तमाम सांसद, मंत्री वोट मांगते हुए बंगाल में घूम रहे थे। जिन्हें देश में कोरोना से लड़ने के लिए काम करना था वो चुनाव में व्यस्त थे। उन्हें चिता की चिंता नहीं थी, चुनाव की चिंता थी। इन चुनाव के परिणामों से स्पष्ट हो गया कि जनता ने अपने वोट की ताकत से भाजपा को सबक सिखाया है और आगे भी अन्य राज्यों में होने वाले चुनावों में जनता भाजपा का बोरिया बिस्तर बांधने का काम करेगी।

हालांकि, ये वक़्त जश्न मनाने का नहीं, बल्कि चिताओं पर चुनाव कराने वाले चुनाव आयोग और रैलियाँ करके कोरोना फैलाने वाले प्रधानमंत्री मोदी धिक्कारने का है। इस गुनाह के लिए वह देश से माफ़ी माँगें। बंगाल के नतीजों ने यह साबित कर दिया है कि बांटने और नफरत फैलाने वाली राजनीति हार चुकी है।

Exit mobile version