Home राष्ट्रीय आप नेता ने कहा, सीएम खट्टर का व्यवहार जनरल डायर जैसा

आप नेता ने कहा, सीएम खट्टर का व्यवहार जनरल डायर जैसा

नई दिल्ली। आज सबकी निगाहें आंदोलन कर रहे किसानों के प्रतिनधियों और केंद्र सरकार के मंत्रियों के बीच होने वाली बैठक पर टिकी हुई है। इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में क्या होगा ? जिस प्रकार से दिल्ली में बारिश हुई और किसानों के टेंट में पानी घुसा उससे किसानों को काफी दिक्कत हो रही है। इसी बीच आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तुलना जनरल डायर से कर दी है।

बयान जारी कर और अपने ट्विटर पर आप नेता राघव चडढा ने लिखा है कि भाजपा की राज्य सरकारें देश के किसानों के साथ दुश्मन देश की फौजों जैसा व्यवहार कर रही हैं। उन पर आंसू गैस के गोले दागे जा रहे है, फायरिंग की जा रही है। खट्टर सरकार की तुलना जनरल डायर से होनी चाहिए।

कृषि कानूनों के खिलाफ बुराड़ी के निरंकारी समागम ग्राउंड में किसानों का प्रदर्शन जारी है। फरीदकोट के ज़िला प्रधान बिंदर सिंह गोले वाला ने बताया, “आज की बैठक में तीन कानूनों को रद्द करने की बात चलेगी। उम्मीद है कि बैठक में कुछ हल निकलेगा, अगर नहीं निकला तो हमारा संघर्ष चलता रहेगा।”

वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदम्बरम ने कहा है कि अन्नदाता का विरोध शासकों के व्यवहार में भी परिवर्तन लायेगाय तानाशाही शासक के व्यवहार को विनम्र बनायेगा और फैसले थोपने की नीति, नीयत में भी बदलाव लायेगा। दूसरी ओर आज सरकार के साथ होने वाली बैठक पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हमें उम्मीद है कि सरकार बात मान ले, अगर मांगें पूरी नहीं होती तो पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आंदोलन चलेगा।

बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बॉर्डर पर सुरक्षा बल तैनात है। आज किसानों और केंद्र सरकार की बैठक होगी।

Exit mobile version