सीलमपुर से AAP विधायक अब्दुल रहमान ने नहीं किया कांग्रेस ज्वाइन, नेशनल चैनल ABP ने चलाया गलत खबर

 

सुभाष झा

नई दिल्ली। कुछ ही महीनों बाद दिल्ली विधानसभा का चुनाव होना है। नेताओं का एक दल से दूसरे दलों में आने जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसी प्रकार की एक घटना को लेकर नेशनल न्यूज चैनल ABP ने एक गलत खबर चला दी है। ‘द नेशनल बुलेटिन’ की तहकीकात में स्वयं विधायक अब्दुल रहमान ने कहा कि ABP न्यूज ने बेसिर-पैर की खबर चलाई है। मैं उसके प्रबंधन से बात करता हूं।

दरअसल, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई। उसमें कहा गया कि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव और अन्य नेताओं की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी के सीलमपुर से पूर्व विधायक हाजी मोहम्मद इशराक खान को कांग्रेस का पटका पहनाकर उनका कांग्रेस परिवार में स्वागत किया। हाजी इश्राक खान के साथ इकराम हसन ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, “हाजी मोहम्मद इशराक खान ने 2015-2020 तक सीलमपुर के विधायक रहते हुए जनता के हितों के लिए काम किया है। उनका कांग्रेस की नीतियों में विश्वास जताते हुए कांग्रेस का दामन थामना पार्टी को मजबूती प्रदान करेगा।” कार्यक्रम में हाजी मोहम्मद इशराक खान ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस की विचारधारा और नीतियों से प्रेरित होकर पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया। उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि कांग्रेस के माध्यम से वे जनता के लिए अधिक प्रभावी तरीके से काम कर सकेंगे।

 

द नेशनल बुलेटिन ने किया फैक्ट चैक, विधायक अब्दुल रहमान ने किया ABP की खबरों का खंडन

कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हाजी मोहम्मद इशराक खान और इकराम हसन के पार्टी में शामिल होने पर खुशी जताई और इसे कांग्रेस के लिए एक सकारात्मक कदम बताया।

https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/seelampur-aap-mla-abdul-rehman-joins-congress-before-delhi-assembly-election-2024-2823804

ABP ने अपनी खबर में लिखा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है। सीलमपुर से आप विधायक अब्दुल रहमान (Abdul Rehman) ने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है. अब्दुल रहमान ने कुछ दिन पहले ही आप की अल्पसंख्यक इकाई के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था। उनका यह इस्तीफा चौधरी मतीन अहमद के बेटे जुबैर अहमद और बहू शगुफ्ता के आप ज्वाइन करने के बाद आया था।