25 जनवरी को भारत सरकार ने पद्म पुरस्कारों की घोषणा की और इस बार पद्म पुरस्कार पाने वालों की लिस्ट में अभिनेत्री रवीना टंडन का नाम भी शामिल है.रवीना टंडन इसबार पद्मश्री से सम्मानित होने वाली एकमात्र अभिनेत्री बनीं है. उन्हें यह पुरस्कार साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए यह दिया जाएगा।अब इसपर रवीना टंडन की प्रतिक्रिया आई है और उन्होंने अपना पुरस्कार अपने दिवंगत पिता रवि टंडन को समर्पित किया है.
It is a very good feeling. This award encapsulates, recognises & appreciates the work I have done in the last 30 years. I want to thank my audience. I dedicate this award to my father, it is all because of his blessings: Actor Raveena Ravi Tandon on being conferred Padma Shri pic.twitter.com/lb5QWvHVkr
— ANI (@ANI) January 26, 2023
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने कहा कि यह बहुत अच्छा अहसास है। मैं अपने दर्शकों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मैं यह पुरस्कार अपने पिता को समर्पित करता हूं, यह सब उनके आशीर्वाद के कारण है.पद्म पुरस्कार मेरे 30 साल के करियर को समाहित करता है। मम्मी-पापा को समाज सेवा करते हुए देखा था तो वहीं से मुझमें भी ये प्रेरणा आई, मेरी कोशिश रहती है कि जितना हो सके लोगों की मदद करूं.यहीं नहीं पठान फ़िल्म के जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए अभिनेत्री ने कहा कि फिल्म ‘पठान’ ने हमारी इंडस्ट्री को एक बार फिर जश्न मनाने की वजह दे दी है। उन्हें सलाम।मैं उनके लिए बहुत खुश हूं और पठान को जो प्रतिक्रिया मिली है वह शानदार है.