आफताब पूनावाला न्यायिक हिरासत में ; नार्को टेस्ट के 28 नवंबर को होने की संभावना

फोरेंसिक विशेषज्ञों ने कहा कि आफताब अमीन पूनावाला अपने पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान पूछताछकर्ताओं द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देने में काफी हद तक टालमटोल करते रहे।

अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की हत्या के मामले में गिरफ्तार आफताब अमीन पूनावाला को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

वहीं विशेष सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि “आफताब को 13 दिनों के लिए जेसी भेजा गया है। पुलिस ने पॉलीग्राफ टेस्ट में आगे की कार्यवाही के लिए अभियुक्तों का पता लगाने के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।“

इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने पुष्टि की थी कि आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट नहीं कराया जा सका है। 28 वर्षीय पूनावाला पर 18 मई को अपने छतरपुर पहाड़ी फ्लैट में 27 वर्षीय वाकर की हत्या करने और उसके शरीर के कम से कम 35 टुकड़े करने का आरोप है। मामले से वाकिफ फोरेंसिक विशेषज्ञों ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान पूछताछकर्ताओं द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देने में वह टालमटोल करते रहे हैं।

12 नवंबर को गिरफ्तार पूनावाला को पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए गुरुवार शाम रोहिणी में दिल्ली की फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी ले जाया गया था। जहां पूनावाला का करीब आठ घंटे का मैराथन पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ था। हालांकि, सुविधा के अधिकारियों को उसके बयान दर्ज करने में मुश्किल हुई क्योंकि वह ठीक नहीं था।