Home राष्ट्रीय जोशीमठ के बाद अब जम्मू के डोडा में भू धंसाव का संकट

जोशीमठ के बाद अब जम्मू के डोडा में भू धंसाव का संकट

जम्मू। उत्तराखंड के जोशीमठ की तरह अब जम्मू संभाग के डोडा जिले में धीरे-धीरे जमीन धंसने और कई इमारतों में दरारें आने से स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ गई है।
इस संबंध में एसडीएम डोडा अतहर अमीन जरगर ने बताया कि गुरुवार (1 फरवरी) तक छह इमारतों में दरारें थीं लेकिन अब संकट बढ़ना शुरू हो गया है और जमीन धीरे-धीरे धंस रही है। एसडीएम ने बताया कि दिसंबर में डोडा जिले के एक घर में पहली बार दरारें आने की सूचना मिली थी लेकिन अब स्थिति बढ़ गई है और कई इमारतों में दरारें दिखाई दे रही हैं। एसडीएम ने कहा कि क्षेत्र में जमीन के नीचे धंस के संकट का समाधान निकालने के लिए सरकार कोशिश कर रही है।

Exit mobile version