Home राष्ट्रीय तवांग झड़प पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार को घेरा,...

तवांग झड़प पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार को घेरा, कहा-चीन से डरते हैं मोदी

9 दिसंबर को अरुणाचल के तवांग क्षेत्र में हुई झड़प के बाद विपक्षी नेता लगातार केंद्र सरकार पर हमला कर रहे है.इसी बीच अब AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर कई सारे सवाल दागे और कहा कि सरकार चीन से सीमा विवाद पर सच छुपा रही है .

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पीएम ने यह कहकर देश को गुमराह किया कि हमारे क्षेत्र में कोई नहीं आया है। ऐसी सैटेलाइट तस्वीरें हैं जो दिखाती हैं कि चीनी सैनिकों ने डेपसांग और डेमचोक पर कब्जा कर लिया है। वे हमारी जमीन हड़पते रहेंगे फिर भी उनके साथ व्यापार असंतुलन बना रहेगा?ओवैसी ने आगे कहा कि सरकार को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए या संसद में बहस करनी चाहिए और हमें बताना चाहिए कि वे चीन पर क्या निर्णय ले रहे हैं। यदि सरकार राजनीतिक नेतृत्व दिखाती है तो पूरा देश उनका समर्थन करेगा। सेना बहुत शक्तिशाली है लेकिन सरकार बहुत कमजोर है और चीन से डरती है.इससे पहले भी ओवैसी ने चीन का मुद्दा उठाया था और कहा था कि चीन हमें गश्त नहीं करने दे रहा है, झड़पें हो रही हैं लेकिन मोदी सरकार चुप है। झड़पें 9 दिसंबर को हुईं लेकिन संसद के चलने के बावजूद हमें 12 दिसंबर को इसके बारे में पता चला। यह पीएम मोदी का कमजोर राजनीतिक नेतृत्व है, वह चीन का नाम लेने से डरते हैं.

Exit mobile version