Home बिजनेस Akash Ambani: जानिए जियो इन्फोकॉम के नए चेयरमैन आकाश अंबानी के बारे...

Akash Ambani: जानिए जियो इन्फोकॉम के नए चेयरमैन आकाश अंबानी के बारे में

मुकेश अंबानी ने अपने बड़े बेटे आकाश को रिलायंस जियो की ज़िम्मेदारी सौंप दी है।

मुंबई:रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अब अपने बेटों को गद्दी सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसी क्रम में मुकेश अंबानी ने अपने बड़े बेटे आकाश को रिलायंस जियो की ज़िम्मेदारी सौंप दी है। अब तक 23 अक्टूबर 1991 को जन्मे आकाश जियो टेलिकॉम के स्ट्रेटजी हेड के रूप में काम कर रहे थे।

बता दें कि यूएसए की ब्राउन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री रखने वाले आकाश ने अब तक Jio Infocomm की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

कंपनी के अनुसार, आकाश ने पर्सनली पिछले कुछ वर्षों में Jio द्वारा किए गए कई प्रमुख अधिग्रहणों को लीड किया है। जिनमें AI प्लेटफॉर्म Haptik, दूरसंचार प्रौद्योगिकी फर्म Radisys, व्यवसाय प्रबंधन सॉफ्टवेयर निर्माता Tessaract और म्यूजिक स्ट्रीमिंग सेवा Saavn शामिल है। वहीं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-मशीन लर्निंग और ब्लॉकचेन सहित नई टेक्नोलॉजी के विकास में भी आकाश काफी रुचि रखते हैं।

एक बेटे के पापा हैं आकाश

आकाश अंबानी की शादी साल 2019 में हीरा कारोबारी रसेल मेहता की सबसे छोटी बेटी श्लोका मेहता से हुई थी। जिसके बाद आकाश  साल 2020 में पापा बने थे तथा आकाश के बेटे का नाम पृथ्वी आकाश अंबानी है।

क्रिकेट-फुटबॉल में रखते हैं दिलचस्पी

आकाश को न केवल क्रिकेट देखना बल्कि खेलना भी पसंद है। आकाश क्रिकेट को इतना पसंद करते हैं कि उन्होंने 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल अपनी मुंबई इंडियंस की क्रिकेट टीम की किट डिजाइन करने में भी काफी रुचि दिखाई थी।

बता दें कि मुकेश अंबानी – रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक तथा Jio प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के अध्यक्ष के रूप में काम करना जारी रखेंगे।

Exit mobile version