Home पॉलिटिक्स IT सेल चीफ की गिरफ्तारी पर भड़के अखिलेश यादव,अफसर द्वारा चाय के...

IT सेल चीफ की गिरफ्तारी पर भड़के अखिलेश यादव,अफसर द्वारा चाय के ऑफर पर कहा-चाय में जहर दे दो तो..

अभद्र टिप्पणी मामले में सपा ट्विटर हैंडल संचालक मनीष जगन अग्रवाल को हजरतगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.मनीष जगन अग्रवाल को पार्टी के टि्वटर हैंडल से बीजेपी की युवा मोर्चा मीडिया पदाधिकारी रिचा राजपूत के खिलाफ अभद्र टिप्पड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.मनीष जगन की गिरफ्तारी के तुरंत बाद अखिलेश यादव आज पुलिस मुख्यालय पहुंचे इस दौरान समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने पुलिस मुख्यालय में चाय पीने से इंकार कर दिया यह कहते हुए की हम यहां की चाय नहीं पियेंगे। हम अपनी (चाय) लाएंगे, कप आपका ले लेंगे। हम नहीं पी सकते, ज़हर दे दोगे तो? हमें भरोसा नहीं। हम बाहर से मंगा लेंगे।”


अखिलेश यादव के इस बयान के बाद बीजेपी काफी हमलावार नजर आई और बीजेपी नेता अमित मालवीय ने लिखा की यूपी DGP मुख्यालय पहुँचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वहां यूपी पुलिस की चाय से इनकार किया, कहा – “बाहर की चाय पी लेंगे, आपकी नहीं पिएंगे, जहर दे सकते हो, कोई भरोसा नहीं।”एक पूर्व मुख्यमंत्री के आचार-विचार में जो ठहराव और गरिमा होनी चाहिए, अखिलेश उससे कोसों दूर हैं।वही बीजेपी की युवा मोर्चा मीडिया पदाधिकारी रिचा राजपूत ने एक के बाद एक कई टवीट किए और लिखा की अखिलेश यादव भाई के चुनाव प्रचार में नहीं गए, आज तक किसी गरीब महिला या कार्यकता के लिए पुलिस मुख्यालय नही पहुंचे, आज घर से बाहर इसके लिए निकले है क्योंकि जगन सिर्फ प्यादा है गालीबाजी का असली खेल खुद अखिलेश यादव कर रहे थे.मनीष जगन अग्रवाल पर लखनऊ पुलीस ने लगभग 20 गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज़ किया है, अखिलेश यादव इनको बचाने की जगह पार्टी से बर्खास्त करे. बता दे सपा ट्विटर हैंडल संचालक मनीष जगन अग्रवाल ने अपने टवीट के जरिए रिचा राजपूत को जान से मारने और रेप की धमकी दी थी जिसके बाद ऋचा ने हजरतगंज कोतवाली में सपा के सोशल मीडिया ट्विटर हैंडल द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के मामले में 3 मुकदमें दर्ज़ करवाए।

Exit mobile version