Home राष्ट्रीय Amarnath Yatra : हो गई घोषणा, 28 जून से होगी अमरनाथ यात्रा

Amarnath Yatra : हो गई घोषणा, 28 जून से होगी अमरनाथ यात्रा

यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने इस साल 28 जून से दोनों मार्गों- अनंतनाग जिले के पहलगाम में 46 किलोमीटर लंबे पारंपरिक मार्ग और गंदेरबल जिले के बालटाल में 12 किलोमीटर लंबे रास्ते-- से एक साथ यात्रा शुरू करने का निर्णय किया है।

जम्मू। बीता साल कोरोना की भेंट चढ गया। इस साल के विश्व प्रसिद्ध अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) की घोषणा कर दी गई। यह यात्रा 28 जून से शुरू होगी, जो 56 दिनों तक चलेगी। इसके लिए पहली अप्रैल से पंजीकरण शुरू किया जाएगा। इस संबंध में राजभवन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) की अध्यक्षता में हुई श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की 40वीं बैठक में यह फैसला लिया गया। कई राज्यों में कोरोना संक्रमण की वापसी के कारण यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि 37 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू-कश्मीर बैंक और यस बैंक की 446 चयनित शाखाओं में एक अप्रैल को पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने इस साल 28 जून से दोनों मार्गों- अनंतनाग जिले के पहलगाम में 46 किलोमीटर लंबे पारंपरिक मार्ग और गंदेरबल जिले के बालटाल में 12 किलोमीटर लंबे रास्ते– से एक साथ यात्रा शुरू करने का निर्णय किया है। इस बार यात्रा मार्ग पर रेडियो फ्रीक्वेंसी से श्रद्धालुओं की निगरानी की जाएगी। इसके लिए सरकार की ओर से आधार शिविरों, बालटाल और पहलगाम में आवश्यक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा।

बता दें कि अमरनाथ यात्रा को लेकर लोगों में अगाध श्रद्धा होता है। श्रीनगर से करीब 145 किलोमीटर की दूरी पर अमरनाथ गुफा (Amarnath Caver) स्थित है। ये गुफा करीब 4000 मीटर की ऊंचाई पर है। गुफा में शिवलिंग पूरी तरह प्राकृतिक रूप से निश्चित समय के लिए ही बनता है। धार्मिक मान्यता ये है कि इसी जगह पर शिवजी (Shiva) ने देवी पार्वती (Parvati) को अमरत्व का रहस्य बताया था। यह गुफा लगभग 150 फीट ऊंची और लगभग 90 फीट लंबी है। यहां श्रीगणेश, पार्वती और भैरव के हिमखंड भी बन जाते हैं।

Exit mobile version