अमेरिकी पत्रकार को दिल्ली एयरपोर्ट से किया गया डिपोर्ट, भारत में बनाई थीं कई डॉक्यूमेंट्री फिल्में

अंगद सिंह के परिवार का दावा है कि अमेरिका स्थित ‘वाइस’ पत्रकार अंगद सिंह परिवार से मिलने के लिए भारत आए थे लेकीन उन्हें वापस भेज दिया गया था।

अमेरिकी नागरिक और अमेरिकी समाचार और एंटरटेनमेंट कंपनी से जुड़े पत्रकार वाइस अंगद सिंह को बुधवार रात दिल्ली हवाई अड्डे से कथित तौर पर डिपोर्ट कर दिया गया। यह दावा गुरुवार को पंजाब में उनके परिवार के सदस्यों ने किया है। उनके परिवार के अनुसार, अंगद सिंह बुधवार रात 8:30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे और तीन घंटे के अंदर उन्हें अमेरिका डिपोर्ट कर दिया गया। उन्होंने दावा किया कि सिंह परिवार के सदस्यों से मिलने आए थे लेकीन उन्हें वापस भेज दिया गया था।

उनके परिवार के अनुसार ‘ अंगद सिंह ने दक्षिण एशिया को कवर किया है, उन्होंने शाहीन बाग प्रोटेस्ट पर एक डॉक्यूमेंट्री भी बनाई थी। उस डॉक्यूमेंट्री से सरकार नाराज़ होगी। भारत में दलितों पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाने के चलते एक पत्रकार के रूप में वीजा के लिए किए गए अनुरोध को हाल ही में खारिज कर दिया गया था। अब, वह परिवार से मिलने के लिए आ रहा था और पर्सनल जर्नी पर था लेकिन उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट से उन्हें वापस भेज दिया गया।

उनकी मां राईटर गुरमीत कौर ने भी अपने बेटे के डिपोर्ट के बारे में एक फेसबुक पोस्ट में बात की जहां उन्होंने लिखा ‘आज, मेरा बेटा जो अमेरिकी नागरिक है, ने हमसे पंजाब में मिलने के लिए 18 घंटे की यात्रा की, उसे डिपोर्ट कर दिया गया। उन्हें वापस न्यूयॉर्क जाने वाली अगली फ्लाइट में बिठाया गया और उसे कोई कारण नहीं बताया गया। लेकिन हम जानते हैं कि यह उसकी पुरस्कार जीतने वाली पत्रकारिता है जो उन्हें डराती है।‘

बता दें कि परिवार के सदस्यों के अनुसार सिंह का जन्म और परवरिश अमेरिका में हुई है और वह अक्सर पंजाब आते रहते हैं।