Home क्राइम अंकिता हत्याकांड : रिजॉर्ट से फोरेंसिक टीम इकट्ठा कर रही है सबूत,...

अंकिता हत्याकांड : रिजॉर्ट से फोरेंसिक टीम इकट्ठा कर रही है सबूत, दोस्त को ये बताया था अंकिता ने

शनिवार को सोशल मीडिया पर अंकिता और उसके दोस्त के कई व्हाट्सएप चैट वायरल हो गए। इनमें अंकिता ने वहां पर आने वाले एक मेहमान और अंकित के बारे में बहुत कुछ बताया है।अंकित उससे बहुत से गलत काम करने को कहता है।

देहरादून। अंकिता हत्याकांड से उत्तराखंड की सियासत गरमा चुकी है। भाजपा ने भले ही आरोपी और उसके परिवार को पार्टी से निकाल दिया हो और स्वयं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया, लेकिन लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है। एसआईटी हर एंगल से जांच कर रही है। अंकिता का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है।

DIG एवं अंकिता भंडारी हत्याकांड में गठित SIT की प्रभारी पी. रेणुका देवी ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने वनतारा रिसॉर्ट को तोड़े जाने से पहले (24 सितंबर को) सभी सबूत इकट्ठे कर लिए थे। फोरेंसिक जांच में इस्तेमाल होने वाले सभी सबूत सुरक्षित हैं। आगे की जांच जारी है।

दूसरी ओर, अंकिता और उसके दोस्त पुष्प दीप के बीच बातचीत की ऑडियो रिकार्डिंग सोशल मीडिया पर वारयल हो रही है। अंकिता की जम्मू में नौकरी करने वाले मित्र पुष्प की घटना के दिन अंतिम बार फोन पर बात हुई थी। रात को करीब 8.30 बजे अंकिता ने फोन पर पुष्प को बताया कि वह फंस गई।घटना के दिन अंकिता की पुलकित आर्य और मैनेजर अंकित गुप्ता के साथ तीखी बहस हुई थी। अंकिता चीख रही थी…चिल्ला रही थी और रो भी रही थी। रिजॉर्ट के शेफ आदि कर्मचारी सब सुन रहे थे, लेकिन कोई भी विरोध की हिम्मत नहीं जुटा पाया।
अंकित उसे धमकाता था कि यदि उसने ग्राहकों को मना किया तो यहां लड़ाई हो जाएगी। वह धमकी देता था कि वह उसे काम से निकाल देगा। चैट में दोस्त अंकिता को बार-बार कॉल करने को कहता रहा लेकिन वह मना करती रही।

Exit mobile version