Home पॉलिटिक्स AIMIM : असदुद्दीन ओवैसी ने ठोंकी ताल, यूपी विधानसभा चुनाव में 100...

AIMIM : असदुद्दीन ओवैसी ने ठोंकी ताल, यूपी विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर दिखाएंगे दम

असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर अपने उम्मीदवा उतारने की घोषणा कर दी है। इससे राज्य की सियासत गरमानो के पूरे आसार है। अन्य राजनीतिक दलों को इसे ध्यान में रखकर प्रत्याशियों का चयन करना होगा।

नई दिल्ली।  यह कहा जाए कि उत्तर प्रदेश चुनावी मोड में आ चुका है, तो कोई गलत नहीं होगा। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly election 2022 )को लेकर अभी से ही सियासी गोटियां सेट की जा रही है। सत्तारूढ़ भाजपा के सामने सत्ता बचाने की चुनौती होगी, तो प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी सत्ता में आने के लिए कोशिश करेंगे। कांगे्रस को अपनी साख बचानी है। इसी बीच रविवार को एआईएमआईएम (AIMIM ) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने यह कहकर अन्य राजनीतिक दलों को सकते में ला दिया है कि उनकी पार्टी यूपी विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी।

जाहिर है कि असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के प्रत्याशी राज्य के मुस्लिम बहुल सीटों पर अपनी उम्मीदवारी करेगी। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ऐसे में भाजपा को छोड़कर अन्य दलों के वोट बैंक में सेंध लग सकती है।

एआईएमआईएम (AIMIM )प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की ओर से रविवार को कहा गया है कि हम उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी के संगठन को मजबूत करेंगे इसके लिए हम तैयारियां कर रहे हैं और मजबूती के साथ उत्तर प्रदेश में आने वाला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। हमारी पार्टी के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ने कहा है कि एआईएमएम 100 सीटों पर चुनाव लडेगी। इसके साथ ही असदुद्दीन ओवैसी ने यह भी कहा है कि हम भागीदारी संकल्प मोर्चे के साथ हैं। हमारी और किसी पार्टी से चुनाव या गठबंधन के सिलसिले में कोई बात नहीं हुई है।

असल में, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति जातिगत समीमरणों से प्रभावित होती है। हाल के दिनों में जिस प्रकार से किसान आंदोलन जारी है, उसका असर भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पड़ने वाला है। कहा जा रहा है कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी का प्रभाव भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित पूर्वांचल के कुछ क्षेत्र विशेष पर होगा।

Exit mobile version