हिजाब पहनी हुई एक महिला को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं असदुद्दीन ओवैसी

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वह हिजाब पहनी हुई एक महिला को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं।

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को कहा कि वह एक महिला को हिजाब पहने भारत के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। यह बात उन्होंने तब कही जब आगामी नगर निगम चुनाव के लिए बीजापुर में प्रचार करने के बाद कर्नाटक में ओवैसी मीडिया से बात कर रहे थे।

बता दें कि एआईएमआईएम आगामी 28 अक्टूबर को होने वाले बीजापुर नगर निगम चुनाव में चार वार्डों में चुनाव लड़ रही है। पार्टी प्रमुख ने मंगलवार को घर-घर जाकर चुनाव किया और चुनाव अभियान के तहत रोड शो भी किया।

वहीं भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ओवैसी पर निशाना साधा और पूछा कि हिजाब पहनने वाली महिला एआईएमआईएम पार्टी की प्रमुख कब बनेगी।