Home पॉलिटिक्स Exit polls 2022 updates: : एग्जिट पोल में यूपी में भाजपा तो...

Exit polls 2022 updates: : एग्जिट पोल में यूपी में भाजपा तो पंजाब में आप की संभावना

पंजाब के लिए आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा कि अगले 5 वर्षों के लिए अपने बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों के भविष्य की बागडोर किसके हाथों में रखेंगे, इसका जनादेश मशीनों (EVM) में बंद है। 10 मार्च को नतीजे आएंगे, हम लोगों के जनादेश को स्वीकार करेंगे।

नई दिल्ली। पांच राज्यों (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर) में भविष्य की सरकारों के लिए रिजल्ट 10 मार्च को आना है लेकिन आज यानि 7 मार्च को एग्जिट पोल जारी हो चुका है। आजतक, रिपब्लिक भारत, एबीपी न्यूज, टाइम्स नाऊ समेत तमाम न्यूज चैनलों द्वारा प्रकाशित एग्जिट पोल हम आपके लिए एक ही प्लेटफॉर्म पर लेकर आए हैं।
सीएनएन न्यूज 18 की ओर से जारी एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आ रही है। भाजपा गठबंधन के पास 240 सीटें आ रही हैं, सपा के पास 140 तो बसपा के पास 17 सीटें आ रही हैं। जबकि कांग्रेस के खाते में एक भी सीट नहीं आ रही है।रिपब्लिक भारत एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार, यूपी में एक बार फिर योगी सरकार सत्ता में वापसी कर रही है।
इंडिया न्यूज-जन की बात के एग्जिट पोल के मुताबिक, उत्तराखंड में भाजपा को 32-41, कांग्रेस को 27-35, बसपा-आप को एक-एक और अन्य को तीन सीटें मिलने का अनुमान है।टीवी-9 भारतवर्ष के मुताबिक, आप को 56-61, कांग्रेस को 24-29, शिरोमणि अकाली दल को 22-26, भाजपा को भाजपा को 1-6 और अन्य को 0-3 सीटें मिल सकती हैं।

पंजाब में इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार बन सकती है। एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने का दावा है। केजरीवाल की पार्टी दिल्ली के बाद पंजाब में भी सरकार बनाती हुई नजर आ रही है। एग्जिट पोल के मुताबिक, आप (AAP) को 56-61 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं सत्ताधारी दल कांग्रेस (Congress) को 24-29 सीटें मिलने की उम्मीद है। उधर, अकाली दल (SAD) को 22-26 सीटें मिल सकती हैं जबकि बीजेपी गठबंधन (BJP+) को महज 1-6 सीटें मिलने का अनुमान है।
आजतक और एक्सिस माय टुडे के मुताबिक, पंजाब में आम आदमी पार्टी को 76 से 90 सीट मिल रही है। कुल 117 सीटों में से कांग्रेस के खाते में सिर्फ 19 से 30 सीट आ रही हैं। अनुमान के मुताबिक, पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार बना रही है और भगवंत मान सीएम बन रहे हैं।
जी न्यूज के सर्वे के मुताबिक, गोवा में भाजपा को 13 से 18, कांग्रेस+ को 14 से 19, एमजीपी+ को 2 से 5, आप को एक से तीन और अन्य को एक से तीन सीटें मिल सकती हैं।
जी न्यूज के सर्वे के मुताबिक, मणिपुर में भाजपा को 32-38, कांग्रेस+ को 12 -17, एनपीएफ को 3-5, एनपीपी को 2-4 और अन्य को 2-5 सीटें मिल सकती हैं।

Exit mobile version