लखनऊ। उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की एक टीम ने शनिवार को शहर के कल्याणपुर इलाके में एक अवैध इंटरनेट कॉलिंग और अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन एक्सचेंज रैकेट का भंडाफोड़ किया है।
गुप्त सूचना के आधार पर एटीएस के अधिकारियों ने गुडंबा थाना क्षेत्र के आवासीय अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर तलाशी ली थी। बता दें कि शनिवार को शुरू हुई ये तलाशी करीब 24 घंटे तक चली थी।
बता दें कि पिछले साल, जानकीपुरम कॉलोनी से इसी तरह के एक रैकेट का पता चला था, जो कि शनिवार को छापे गए अपार्टमेंट से केवल पांच किलोमीटर दूर है।
वहीं जानकीपुरम में पिछली छापेमारी के दौरान, दो लोगों को यूपी द्वारा गिरफ्तार किया गया था।
ये भी बता दें कि आरोपी युगल वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (वीओआईपी) कॉल के जरिए वीवीआईपी को धमकियां देने में शामिल थे।