Home मनोरंजन लौट आया है पॉपुलर डिमांड पर! ‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’ में...

लौट आया है पॉपुलर डिमांड पर! ‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’ में राम और प्रिया के रोल्स में हो रही है नकुल मेहता और दिशा परमार की वापसी

'बड़े अच्छे लगते हैं 3' का प्रीमियर 25 मई को रात 8 बजे, सोनी इंटरटेनमेंट टेलीविजन पर होगा।

नई दिल्ली। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने भारतीय टेलीविजन पर कुछ ऐसे शानदार शोज़ दिखाए, जो अपने यादगार किरदारों के साथ वक्त के हर इम्तेहान में खरे उतरे। ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ ऐसा ही एक शो है, जिसके कई समर्पित दर्शक और #राया यानी राम और प्रिया के बहुत-से फॉलोवर्स रहे हैं। ये दोनों किरदार छोटे पर्दे की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वालीं जोड़ियों में से एक बनकर उभरे हैं। और अब यह चैनल अपने दर्शकों के लिए ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ का तीसरा सीज़न लेकर आ रहा है, जिसमें नकुल मेहता और दिशा परमार, राम कपूर और प्रिया के अपने रोल्स में वापसी कर रहे हैं। फैंस की पॉपुलर डिमांड पर लौट रहीं नकुल और दिशा की बेहद पॉपुलर जोड़ी को बहुत पसंद किया गया है और अब इसके फैंस ‘राया’ (राम और प्रिया) को एक नई कहानी में देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं। अपने मूल कॉन्सेप्ट पर खरा उतरता, इस कल्ट ड्रामा का तीसरा संस्करण शहरी अकेलेपन की एक मैच्योर लव स्टोरी सामने लाएगा, जो कि किसी भी आम रोमांटिक ड्रामा से बहुत अलग है। हालांकि इस नए चैप्टर में दर्शक राम और प्रिया को एक फ्रेश और नए नवेले अवतार में देखेंगे, जिसमें नकुल और दिशा की दिलकश केमिस्ट्री के साथ यह शो वाकई दिलचस्प होगा।

इस शो में अपनी वापसी को लेकर उत्साहित दिशा परमार कहती हैं, “बड़े अच्छे लगते हैं की वापसी इस शो और इसके किरदारों की शानदार लोकप्रियता का सबूत है। यह जानकर बहुत अच्छा लगता है कि मैंने जो किरदार निभाया, वो देश भर के दर्शकों से जुड़ गया। इस शो की विरासत को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देना बड़ा खुशनुमा एहसास है। प्रिया हमेशा उन बातों को लेकर अडिग रही है, जिनमें वो विश्वास करती है, लेकिन इस बार वो और ज्यादा पक्का इरादा लेकर आ रही हैं, और मुझे प्रिया 2.0 का रोल निभाने का बेसब्री से इंतजार है। मुझे यकीन है कि हमारे फैंस भी उतने ही उत्साहित होंगे जितने कि हम इस शो में राम और प्रिया का आगे का सफर दिखाने को लेकर हैं। हम अपने दर्शकों को यह नया चैप्टर दिखाने और यह देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते कि ये कहानी हमें आगे कहां ले जाती है।”

Exit mobile version