4 दिवसीय भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचीं बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना

हसीना के प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन, वाणिज्य मंत्री टीपू मुंशी, रेल मंत्री मोहम्मद नूरुल इस्लाम सुजान, मुक्ति युद्ध मंत्री एकेएम मोजम्मेल हक और पीएम के आर्थिक मामलों के सलाहकार मशिउर एकेएम रहमान शामिल हैं।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना दोनों देशों के बीच के संबंधों को बढ़ावा देने के लिए चार दिवसीय यात्रा पर सोमवार को भारत आई हैं।

हसीना मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करेंगी, जिसके बाद दोनों पक्ष रक्षा, व्यापार और नदी-जल-शेयरिंग के क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के उपायों का शुभारंभ कर सकते हैं।

बता दें कि हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री दर्शन जरदोशी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री की अगवानी की। वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया कि “बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के नई दिल्ली आगमन पर रेलवे और कपड़ा राज्य मंत्री @DarshanaJardosh द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। यह यात्रा दोनों देशों के बीच बहुआयामी संबंधों को और मजबूत करेगी।”

बांग्लादेशी प्रधानमंत्री गुरुवार को राजस्थान के अजमेर में सूफी संत मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह का दौरा भी करेंगी।

वहीं, हसीना के प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन, वाणिज्य मंत्री टीपू मुंशी, रेल मंत्री मोहम्मद नूरुल इस्लाम सुजान, मुक्ति युद्ध मंत्री एकेएम मोजम्मेल हक और पीएम के आर्थिक मामलों के सलाहकार मशिउर एकेएम रहमान शामिल हैं।

इस दौरान बांग्लादेश की प्रधानमंत्री राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगी।