बांग्लादेश के विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय टी20 से संन्यास की घोषणा की है। 35 वर्षीय मुशफिकुर ने अपने सन्यास की घोषणा ट्विटर के माध्यम से की। अपने ट्वीट में, उन्होंने संन्यास लेने के अपने फैसले के पीछे का कारण बताया क्योंकि वह आगे टेस्ट और एकदिवसीय मैचों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।
I would like to announce my retirement from T20 INTERNATIONALS and focus on Test and ODI formats of the game. I will be available to play franchise leagues when the opportunity arrives. Looking forward to proudly represent my nation in the two formats-MR15
— Mushfiqur Rahim (@mushfiqur15) September 4, 2022
उन्होंने 102 T20I मैचों में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया है, जिनमें 19.23 के औसत से 1500 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में आगे जोड़ा कि वह फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।
बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने मात्र 1 और श्रीलंका के खिलाफ मैच में 4 रनों की पारी पूरी की थी। वहीं, लीग स्टेज के दोनों ही मैचों में बांग्लादेश को हार का मुंह देखना पड़ा था। वहीं, पहले मैच में अफगानिस्तान ने 7 विकेट से तथा दूसरे मैच में श्रीलंका ने 2 विकेट से टीम को हराया था।