Home दुनिया बराक ओबामा हुए कोरोना पॉजिटिव, पीएम मोदी ने किया ये ट्विट

बराक ओबामा हुए कोरोना पॉजिटिव, पीएम मोदी ने किया ये ट्विट

नई दिल्ली। भारत में भले की कोरेना वर्तमान में काबू में दिख रही है, लेकिन दुनिया के कई देश अभी भी इसकी चपेट में बुरी तरह से हैं। पड़ोसी देश चीन में हाहाकार मचा हुआ है। सरकार वहां सख्त लॉकडाउन लगा चुकी है। वहीं, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा कोरोना संक्रमित पाए गए। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है। ओबामा ने बताया कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

गौरतलब है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 14 मार्च 2022 को ट्वीट करते हुए कहा था कि कुछ दिनों से मेरे गले में खराश है। लेकिन मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। मिशेल और मैंने टीकाकरण करवा लिया है और बुस्टर खुराक भी ले ली है। इसके साथ ही ओबामा ने मिशेल के निगेटिव आने की जनकारी भी दी।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बराक ओबामा के जल्द ही स्वास्थ्य होने की कामना की है। पीएम मोदी ने कहा, “मैं बराक ओबामा को कोविड-19 से आपके शीघ्र स्वस्थ होने और आपके परिवार के अच्छे स्वास्थ्य और बेहतरी के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

बता दें कि भारत के पड़ोसी देश चीन में कोविड-19 के दैनिक मामले शनिवार को दो साल में सबसे अधिक दर्ज किए गए। अधिकारियों ने बताया कि करीब दो हजार नए मामले आए हैं जिनमें बीजिंग के 20 संक्रमित शामिल हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को बताया कि चीन की मुख्य भूमि पर शनिवार को कोविड-19 के स्थानीय तौर पर संक्रमण के 1,807 नए मामले आए जबकि 131 मरीज आयातित हैं। आयोग ने बताया कि स्थानीय संक्रमण के जो नए मामले आए हैं उनमें 1,412 मरीज जिलीन प्रांत के हैं जहां की राजधानी चांगचुन में चीन ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पिछले शुक्रवार को लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया था। इस शहर में करीब 90 लाख आबादी रहती है।

Exit mobile version