Home राष्ट्रीय COVID19 Update : सतर्क हो जाइए, फिर से बढ़ रहा है कोरोना

COVID19 Update : सतर्क हो जाइए, फिर से बढ़ रहा है कोरोना

बीते कुछ हफ्तों में एयरपोट्र्स और फ्लाइट में यात्रियों की भीड़ में इजाफा हुआ है। कोविड के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंसिंग नियमों को तोड़ रहे लोगों पर जुर्माना लगाया जा रहा है। राजधानी के स्थानीय बाजारों में भी लोगों को कोविड नियमों का उल्लंघन करते देखा जा सकता है।

नई दिल्ली। जरा सी सतर्कता गई और कोरोना संक्रमण में वृद्धि देखी जा रही है। विशेषज्ञों की मनाही के बाद कई राज्यों में लापरवाही देखने को मिल रही है। नतीजा, देश में कोरोना के संक्रमण में बढोत्तरी देखी जा रही है। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 44,230 नए मामले सामने आए और 42,360 लोग ठीक हुए। इस दौरान 555 लोगों की मृत्यु हुई।देश में को​विड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 45.55 करोड़ के पार पहुंचा।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 766 नए मामले आए, 822 लोग डिस्चार्ज हुए और 14 लोगों की कोरोना से मौत हुई। मुंबई में आज कोरोना वायरस के 340 नए मामले आए, 403 रिकवरी हुईं और 13 लोगों की कोरोना से मौत हुई। मणिपुर में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 1,000 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1,016 लोग ठीक हुए और 11 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 2,052 नए #COVID19 मामले, 1332 रिकवरी और 35 मौतें दर्ज़ की गई।

देश के तमाम विशेषज्ञ कहते हैं कि सरकारी स्तर जो तैयारियां और व्यवस्था होनी थी, वह कर दी गई है। अब इसमें जनता की भागीदारी सबसे अहम है। यदि जनता ने साथ दिया तो कोरोना के खिलाफ जंग को आसानी से जीता जा सकता है। वहीं, लोगों ने लापरवाह रवैया बनाए रखा, तो कई बुरे परिणाम के लिए भी तैयार होना होगा। मनाली जैसे मशहूर हिल स्टेशन के रास्ते में ट्रैफिक जाम जैसे हालात के फोटो-वीडियो सामने आए थे, जिसके बाद लोगों ने काफी नाराजगी जाहिर की थी। बड़ी संख्या में लोग बगैर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के खरीदारी करने निकल रहे हैं। स्वास्थ्य ने कहा था कि हिल स्टेशन पहुंच रहे पर्यटक कोविड-19 संबंधी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इसे लेकर चेतावनी भी जारी की थी।

Exit mobile version