Home राष्ट्रीय यूपी में कर रहे हैं शादी तो सावधान हो जाएं, योगी सरकार...

यूपी में कर रहे हैं शादी तो सावधान हो जाएं, योगी सरकार ने दिया है नया आदेश

कोरोना संक्रमण को रोेकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने शादी के आयोजन को लेकर नया आदेश जारी किया है। अब कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए केवल 25 मेहमान ही शादी समारोह में शामिल हो सकता है। सरकारी आदेश में कहा गया है कि इसके पालन की जिम्मेदारी आयोजक की होगी।

लखनउ। कोरोना काल में सामाजिक समारोह और उत्सव के लिए आपको सरकारी निर्देशों का पालन करना होगा। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कई तरह की पांबदी है। ऐसे में यदि आप उत्तर प्रदेश में हैं और घर-परिवार में शादी होना है, तो मेहमानों की सूची को और कम कर लें। योगी सरकार ने मेहमानों की संख्या 25 तक सीमित कर दी है। यदि आपने इसका उल्लंघन किया तो आप को सरकारी कार्रवाई का सामना करना पड सकता है।

दरअसल, उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड टीम के अधिकारियों से इस पर विचार-विमर्श किया। एक्सपर्ट की रायशुमारी के बाद ही इस प्रकार का सरकारी आदेश जारी किया गया है। बता दें कि यह सरकारी आदेश उत्तर प्रदेश के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के हस्ताक्षर से जारी किया गया है।

यह आदेश उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश के सभी मंडल आयुक्तों, जिलाधिकारियों, क्षेत्रीय, परिक्षेत्रीय तथा जिला पुलिस प्रमुख को भेज दिया गया है। इसमें कहा गया है कि कोविड-19 की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर अब बंद या खुले स्थानों पर एक समय में अधिकतम 25 आमंत्रित अतिथि ही भाग ले सकेंगे। इस सीमित संख्या में उपस्थित लोगों को हर हाल में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा। शादी में शामिल होने वाले हरेक मेहमान को मास्क पहनना होगा। इसके साथ ही 2 गज की दूरी और सेनेटाइजर के उपयोग करना होगा। इस सरकारी आदेश में साफ साफ कह दिया गया है कि इन शर्तों के अनुपालन की पूरी जिम्मेदारी आयोजकों की होगी।


बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 8,737 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना मामलों में 56% की कमी आई है और रिकवरी दर 90.6% हो गया है। कल प्रदेश में 255 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है। पॉजिटिविटी दर 3.2% हो गया है। राज्य में अब तक 1,19,42,983 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी जा चुकी है। 32,81,544 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ दी जा चुकी है। अब तक 18-45 साल के बीच आने वाले 5,27,193 लोगों को वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी है।

Exit mobile version