Home मनोरंजन नेहा कक्कड़ और सुरेश रैना जैसे सेलेब्रिटीज़ पेश करेंगे स्किल मोड्युल्स

नेहा कक्कड़ और सुरेश रैना जैसे सेलेब्रिटीज़ पेश करेंगे स्किल मोड्युल्स

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्रन्टरो ने आज देश के लोगों के जोश और उत्साह को ध्यान में रखते हुए एक्सक्लुज़िव कोर्स का लॉन्च किया है। यह स्टार्टअप लर्निंग के लिए क्रिएटिव चैम्पियन की भूमिका निभाएगा क्योंकि इसके माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े टॉप सेलेब्रिटीज़ उचित कीमतों पर वीडियो आधारित कोर्स पेश करेंगे।

पहला सेट प्लेटफॉर्म पर पहले से उपलब्ध

सत्र का पहला सेट प्लेटफॉर्म पर पहले से उपलब्ध है, जिसमें देश के अग्रणी क्रिकेटर सुरेश रैना, यजुवेन्द्र चहल और भुवनेश कुमार तथा पॉप क्वीन नेहा कक्कड़ और कॉमेडियन बिस्वा कल्याण रथ शामिल हैं। इस माह वे डिवाइन और गली गैंग्स तथा जाने-माने म्युज़िक कम्पोज़र अमित त्रिवेदी के साथ प्रोग्राम पेश करेंगे। अगर आप अगले बड़े स्टार बनना चाहते हैं, तो देश की पसंदीदा बॉलीवुड गायिका नेहा कक्कड़ से सीखने का मौका पाइए या आप चाहें तो स्टैण्ड-अप कॉमेडियन बिस्वा कल्याण रथ के साथ कॉमेडी कोर्स कर सकते हैं।

अपना ज्ञान साझा करने का मौका

प्लेटफॉर्म के लॉन्च पर बात करते हुए विश्व कप विजेता क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा, ‘‘मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे अपने सपने साकार करने और देश के लिए खेलने का मौका मिला है। पिछले सालों के दौरान मैंने मैदान पर और मैदान के बाहर बहुत कुछ सीखा है, जिसने मुझे एक महत्वाकांक्षी क्रिकेटर के रूप में आगे बढ़ने का मौका दिया है। फ्रन्टरो मुझे ऐसा मंच प्रदान किया है जिसके माध्यम से मुझे अपना ज्ञान साझा करने का मौका मिलता है ताकि अन्य लोग भी क्रिकेट के क्षेत्र में अपने सपनों को साकार कर सकें।’’

मैं वो सब कुछ बताउंगी

जानी-मानी बॉलीवुड गायिका नेहा कक्कड़ ने कहा, ‘‘कई साल पहले जब मैं इंडस्ट्री में ब्रेक पाना चाहती थी, अगर उस समय मुझे ऐसा प्लेटफॉर्म मिलता, तो बहुत फायदेमंद होता। आज मैं ऐसी स्थिति में हूं कि आगामी स्टार्स और सिंगर्स को सीखने और आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन दे सकती हूं। इस मंच के माध्यम से मैं वो सब कुछ बताउंगी जो मैंने अपने करियर के दौरान अनुभव किया है और मेरे ये अनुभव निश्चित रूप से महत्वाकांक्षी युवाओं के करियर में मददगार होंगे।’’

Exit mobile version