मिला जुला रहा भारत बंद का असर, रेल रोकने पर उठ रहे सवाल

किसानों के भारत बंद आह्वान का आज मिला जुला असर देखने को मिला। देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं की बात छोड दें, तो पूरी दिल्ली आमदिनों की तरह खुली रहीं। दिल्ली के पुराने चांदनी चैक, सदर बाजार जैसे मार्केट पूरी तरह से खुले रहे। सिंघु बाॅर्डर, रोहतक बाॅर्डर, एनएच 24 और नोएडा गेट पर जरूर बंद का असर दिखा।

किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस की ओर से जगह-जगह बैरिकेटिंग की गई थी। टीकरी बॉर्डर जहां पिछले 13 दिनों से सैकड़ों किसान डटे रहे। वहां भी कडी सुरक्षा के बीच दुकानें खुली रहीं। भाजपा शासित प्रदेशों में बंद का असर नहीं के बराबर दिखा। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल की ओर से कहा गया कि राष्ट्रीय राजधानी और देश के अन्य हिस्सों में परिवहन सेवाएं सामान्य हैं तथा बाजार भी खुले रहे और भारत बंद का इन गतिविधियों पर कोई असर नहीं हुआ है।

जहां-जहां किसान प्रदर्शन कर रहे थे और बंद करवा रहे थे, वहां जय किसान, हमारा भाईचारा जिंदाबाद, किसान एकता जिंदाबाद, तानाशाही नहीं चलेगी जैसे नारे लग रहे थे। पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर सवेरे से ही रेल को रोका गया। इसको लेकर सवाल उठा गए। बंद का विरोध करने वालों ने कहा कि यह बात किसानों से अधिक राजनीतिक दलों का था, जो कि पूरी तरह से असफल रहा। किसानों ने 11 बजे से 3 बजे के बीच बंद का काॅल किया था, लेकिन राजनीतिक दलों ने अपने लाभ के लिए सवेरे से ही बंद करवाया।

बिहार में राजद नेता तेजस्वी यादव की अगुवाई में विपक्षी दलों ने कुछ जगह बंद करवाए। उत्तर प्रदेश में सपा नेता अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन और बंद करवाया गया। मध्य प्रदेश में स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने बंद को पूरी तरह से असफल बताया और कहा कि यहां किसानों को सरकार से लाभ मिले हैं।

अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव हन्नान मौला ने कहा कि भारत बंद किसानों की ताकत दिखाने का एक जरिया है और उनकी जायज मांगों को देशभर के लोगों का समर्थन मिला है।उन्होंने कहा कि आज हमने बंद बुलाया है और अगर हमारी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो हम अपने आंदोलन को अगले स्तर पर ले जाने को तैयार हैं।