केंद्र की अग्निपथ योजना के विरोध में आज कई संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है। इसी को देखते हुए राज्यों ने सुरक्षा बढ़ा दी है। केंद्र की अग्निपथ योजना सेना में भर्ती के लिए लाई गई है, जिसका विरोध देश भर में हो रहा है। कई जगहों पर युवा तोड़फोड़ और आगजनी भी कर रहे हैं। भारत बंद के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए राज्यों के पुलिस विभागों ने कमर कस ली है।
रेलवे की रक्षा करेगी जीआरपी और आरपीएफ
उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब आदि राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हुए हैं। रेलवे को भी बहुत नुकसान हो चुका है। प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर ट्रेन के डिब्बों को फूंक दिया है। इसी बीच कई संगठनों ने आज 20 जून को भारत बंद का ऐलान किया है। बंद को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था और चौकस कर दी है। रेलवे को नुकसान न हो इसलिए जीआरपी और आरपीएफ भी चौकस है।
पुलिस विभाग सजग
फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता सूबे सिंह ने अपने बयान में कहा है कि हमने भारत बंद को लेकर सभी तरह की तैयारी कर रखी है। हम इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि बंद के दौरान शहर में किसी तरह की कोई घटना न हो। साथ ही हम आम जनता से अनुरोध करते हैं कि वो अग्निपथ योजना को लेकर किसी भी तरह की अफवाह को न फैलाएं। हमने शहर में जगह जगह ब्लॉक्स लगाए हैं। साथ ही सभी थानों के एसपी को बंद के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष निर्देश भी दिए गए हैं।
सभी जवान होंगे ड्यूटी पर : केरल पुलिस
केरल पुलिस ने भी भारत बंद के लिए तैयारी कर ली है। केरल पुलिस ने कहा, 20 जून को उनके सभी जवान ड्यूटी पर होंगे। इस दौरान अगर कोई किसी भी तरह की हिंसा फैलाने की कोशिश करता है तो हम उसे गिरफ्तार करेंगे।
नोएडा पुलिस सख्ती से निपटेगी
नोएडा पुलिस ने कहा है कि गौतम बुद्ध नगर में धारा 144 पहले ही लागू है। ऐसे में कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिशों से सख्ती से निपटा जाएगा। बता दें कि ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेस वे में शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन को लेकर 200 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
झारखंड में सभी स्कूल बंद
झारखंड में भारत बंद को देखते हुए सभी स्कूल और कुछ संस्थानों को बंद करने का फैसला किया गया है। झारखंड के शिक्षा सचिव राजेश शर्मा ने कहा है कि स्कूलों को बंद करने का फैसला भारत बंद को देखते हुए लिया है।
पंजाब के डीजीपी ने जारी किए विशेष निर्देश
इस दौरान पंजाब की भी तैयारी पूरी है। पंजाब के एडीजीपी, लॉ एंड ऑर्डर ने सभी सीपी और एसएसपी को कानून व्यवस्था बहाल रखने के लिए विशेष निर्देश दिए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हम सोशल मीडिया से गलत जानकारी फैलाने वालों पर भी नज़र रखे हुए हैं। हम इस बात का खास ख्याल रखेंगे कि भारत बंद के दौरान कोई इस प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल न करे।