Bhool Bhulaiyaa 2 On OTT: भूल भुलैया 2 सिनेमा हॉल के बाद ओटीटी पर भी, जानिए कहां देख पायेंगे फिल्म को

नेटफ्लिक्स के सब्सक्राइबर अब आसानी से इसे देख सकते हैं। कहा जाए तो यह फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।

कार्तिक की फिल्म भूल भुलैया 2 की धूम अभी कम नही हुई है। इस फिल्म की खुमारी अभी भी लोगों के सिर चढ़ी हुई है यही कारण है कि अभी भी सिनेमाघरों में भीड़ कम नही है। कार्तिक और कियारा की जोड़ी खूब पसंद की जा रही है। फिल्म मेकर्स ने इसी बीच फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है। अनीस बज्जी की फिल्म थियेटरों में धमाल तो मचा ही रही है, साथ ही कामयाबी के बाद यह फिल्म ओटीटी पर धूम मचाने के लिए भी तैयार है।

ओटीटी पर देख सकते हैं भूल भुलैया 2

नेटफ्लिक्स पर कार्तिक और कियारा की ब्लॉकबस्टर फिल्म रिलीज हो गयी है। इसकी जानकारी नेटफ्लिक्स ने सोशल मिडिया पर दे दी है। अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर भी नेटफ्लिक्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्ट के कैप्शन में नेटफ्लिक्स ने लिखा है कि भूल भुलैया 2 नेटफ्लिक्स पर आ गयी है। नेटफ्लिक्स के सब्सक्राइबर अब आसानी से इसे देख सकते हैं। कहा जाए तो यह फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। इस खबर से फैंस काफी खुश हैं और इस फिल्म को दर्शकों से बेहद प्यार मिल रहा है।

अभी भी सिनेमाघरों में है जलवा

बता दें कि कार्तिक आर्यन की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब तक 176 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। वहीं 4 हफ्ते बाद भी सिनेमाघरों में इस फिल्म का जलवा अभी भी कायम है। कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की इस फिल्म में तब्बू और राजपाल यादव ने भी अहम रोल निभाया है।