Home राष्ट्रीय मध्यप्रदेश के लिए बड़ी सौगात, राज्य को मिले 5 जीनोम सीकेवनसिंग मशीन

मध्यप्रदेश के लिए बड़ी सौगात, राज्य को मिले 5 जीनोम सीकेवनसिंग मशीन

केंद्र सरकार की ओर से मध्य प्रदेश को 5 जीनोम सीक्वेंसिंग मशीन का उपहार मिला है। राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सांरग ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया को आभार प्रकट किया है।

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश को केंद्र सरकार की ओर से बड़ी सौगात मिली है। मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मांडविया से मुलाकात की। इस मुलाकात में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने मध्यप्रदेश को कोरोना के हर वैरियंट से लड़ने के लिए 5 जीनोम सीक्वेंसिंग मशीन दिया है।
मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग ने बताया कि मध्य प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य का बेहतर ख्याल रखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मांडविया जी ने राजय को 5 जीनोम सीक्वेंसिंग मशीन दिया है। यह मशीन भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा और ग्वालियर में लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब तक राज्य के नमूने को दिल्ली भेजा जाता था, जिसकी रिपोर्ट 10 से 12 दिन बाद आती थी। लेकिन जैसे ही ये 5 जीनोम सीक्वेंसिंग मशीन राज्य में लग जाएगी, रिपोर्ट जल्दी मिल जाएगी। इसके साथ ही कोरोना के खिलाफ जंग में राज्य सरकार को एक बड़ी उपलब्धि मिली है। इसका लाभ राज्य की जनता को मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि मध्य प्रदेश में फिलहाल कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के कोई मामला नहीं है।


मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग ने कहा कि हमारी मांग थी कि राज्य के छह मेडिकल कॉलेज के लिए विशेष बजट आदि दिया जाए। यहां की सरकारी नर्सिंंग कॉलेज को बेहतर बनाया जाए। इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने विशेष बजट देने पर सहमति जताई है। साथ ही राजधानी भोपाल में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाया जाएगा। मंत्री श्री विश्वास सारंग ने कहा कि मध्य प्रदेश के लिए आज एक बड़ा दिन है, जब राज्य सरकार की मांग को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी सहमति प्रदान की है।

Exit mobile version