Home राष्ट्रीय Big News, आपका बच्चा भी ऑनलाइन गेमिंग में डूबा रहता है? खतरनाक...

Big News, आपका बच्चा भी ऑनलाइन गेमिंग में डूबा रहता है? खतरनाक हो सकती है यह लत, क्रेंद सरकार ने जारी की इसके लिए एडवाइजरी

क्रेंद सरकार की ये एडवाइजरी आपके बच्चों के फायदे के लिए ही जारी की है। देखने में आया है कि बच्चों में ऑनलाइन गेमिंग का शिकंजा कोमल तन-मन को सख्ती से जकड़ रही है।

नई दिल्ली। क्रेंद सरकार आपके साथ है हमेशा। आपका दुख समझती है। वो देख रही है कि आपके बच्चे की ऑनलाइन गेमिंग में दिन-दिनडूबते जा रहे हैं। इसलिए क्रेंद सरकार ने इस बाबत एक एडवाजरी जारी की है। इसका मतलब यह नहीं कि ऑनलाइन गेमिंग बुरा ही होता है। आए दिन ये बच्चों में कई खतरों को जन्म दे रही हैै। यह एडवाइजरी अभिभवाकों के अलावा शिक्षकों के लिए भी मददगार साबित होगी। वो बच्चों को समझा सकते हैं कि कैसे खतरनाक ऑनलाइन गेमिंग से बचें।

बच्चों को पता नहीं चलता ऑनलाइन गेमिंग के चलते वे कई बार साइबर बुलिंग में फंस जाते हैं। देखा गया है कि कई गेमिंग कंपनियां भावनात्मक रूप से बच्चों को ऐप खरीदने के लिए मजबूर करती हैं। और बच्चा साइबर बुलिंग में फंसता ही जाता है। यही वजह है कि शिक्षा मंत्रालय ने कल सभी राज्यों, प्रदेश शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड को यह सेफ ऑनलाइन गेमिंग नाम से एडवाइजरी जारी की है। मंत्रालय के साइबर विशेषज्ञों का मानना है कि महामारी के कारण पिछले साल मध्य मार्च से स्कूली छात्र ऑनलाइन क्लासरूम में पढ़ाई कर रहे हैं। इससे बच्चों द्वारा मोबाइल और इंटरनेट के उपयोग में वृद्धि हुई है।

खास है ये एडवाइजरी
इस एडवाइजरी के माध्यम से बच्चों को ऑनलाइन गेमिंग के खतरों से बचाने के लिए परामर्श दिये गए हैं।

  • गेम डाउनलोड के समय व्यक्तिगत जानकारी न देने और वेबकैम, निजी संदेश या Online Chat के माध्यम से किसी भी अजनबी से संवाद न करने की सलाह दी गई है।
  • बच्चों को ऑनलाइन मंच पर पहचान छुपाने के लिए बदला नाम (ंअंजंत) का उपयोग नहीं करने का भी परामर्श दिया गया है।
Exit mobile version