बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हुए कोरोना संक्रमित, देश में ये है कोरोना का हाल

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने COVID19 पॉजिटिव हुए हैं। उन्हें पिछले 4 दिनों से बुखार है।

नई दिल्ली। कोरोना एक बार फिर से तेजी से अपने पांव पसार रहा है। कई राज्यों में संक्रमण में वृद्धि दर्ज की जा रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कहा जा रहा है कि उन्हें बीते कुछ दिनों से बुखार था। मंगलवार सुबह नीतीश कुमार की रिपोर्ट आई, जिसमें उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। फिलहाल नीतीश कुमार की हालत स्थिर बताई जा रही है।

मंगलवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 14,830 नए मामले सामने आए हैं, 18,159 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 36 लोगों की मृत्यु हुई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड के 463 नए मामले सामने आए और 609 मरीज ठीक हुए। पिछले 24 घंटे में कोविड से 2 मृत्यु हुई हैं।