Home क्राइम Bihar News : भागलपुर हादसे में बढ़ी मृतकों की संख्या, पीएम...

Bihar News : भागलपुर हादसे में बढ़ी मृतकों की संख्या, पीएम मोदी ने भी जताया शोक

विस्फोट इतना जोरदार था कि घटनास्थल से चार किलोमीटर तक के मकानों में मौजूद लोगों को झटके लगे। स्थानीय निवासियों ने बताया कि कुछ देर तक तो समझ ही नहीं आया कि हुआ क्या है। देर रात होने से काफी देर तक लोग असमंजस में रहे कि भूकंप है या ब्लास्ट। घरों से बाहर आने पर जब अफरातफरी मची तो पुलिस को सूचना दी गई।

पटना। भागलुपर जिले में हुए बम हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ गई है। बिहार के भागलपुर जिले में गुरुवार रात एक मकान में हुए भीषण विस्फोट में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में तीन बच्चे और छह महिलाएं शामिल हैं। तातारपुर थाना क्षेत्र के कजवेलीचक में गुरुवार रात को बम विस्फोट के बाद लगातार मृतकों की संख्या 14 हो गयी है और 10 लोगों का इलाज चल रहा है। मलबा को हटा लिया गया है। इसकी पुष्टि बिहार के DGP ने भी की है। इस घटना में तीन घर भी जमीनदोज हो गये हैं। वहीं घटना के बाद अब पुलिस महकमा भी हरकत में आ गया है। तातारपुर थाना प्रभारी संजय कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं इस घटना के बाद बिहार के डीजीपी एस के सिंघल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि घटना की एटीएस टीम जांच करेगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी यहां 2002 में बम ब्लास्ट हो चुका था।

इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक प्रकट किया है। अपने ट्विट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार के भागलपुर में धमाके से हुई जनहानि की खबर पीड़ा देने वाली है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। घटना से जु़ड़े हालातों पर मुख्यमंत्री जी से भी बात हुई। प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में लगा हुआ है, और पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जा रही है।

बता दें कि काजवलीचक मोहल्ले में गुरुवार रात हुए बम विस्फोट से शहरी इलाका थर्रा गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि तातारपुर चौक और घंटाघर के आसपास तक लोग घर से बाहर निकल आए। घटना के एक घंटे के बाद तक बारूद की गंध पूरे शहरी इलाके में फैलती रही। तातारपुर चौक के पास दोनों ओर के घरों की महिलाएं व बच्चे बाहर निकल आए। महिला आफरीन, शमीमा आदि ने बताया कि आवाज इतनी तीव्र थी कि खिड़कियां खटखटाने लगीं। ऐसा लगा किसी ने खिड़कियां खटखटाई हैं। हमलोग घर से बाहर आए तो देखा आसपास के लोग भी बाहर निकल आए।

Exit mobile version