Home पॉलिटिक्स Bihar News : विधायक बीमा भारती ने उठाया सवाल, सीएम नीतीश कुमार...

Bihar News : विधायक बीमा भारती ने उठाया सवाल, सीएम नीतीश कुमार ने दिया ये जवाब

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह पारी आसान नहीं दिखती है। एक ओर पुराने साथी भाजपा हमलावर है, तो अब अपनी ही पार्टी के विधायक बीमा भारती ने सरेआम मोर्चा खोल दिया है। पहले कार्तिकेय सिंह और उसके बाद लेशी सिंह को लेकर नीतीश भले ही बचाव की मुद्रा में हैं, लेकिन जनता के बीच कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।

पटना। बिहार सरकार के नए मंत्री बने लेशी सिंह पर कई तरह के गंभीर आरोप जदयू की विधायक बीमा भारती ने लगाया है। उसको लेकर भाजपा भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सवाल उठाया है। इस मसले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने उनको(बीमा भारती) भी 2014 और 2019 में मौका दिया था और इस बार दिया। यह संभव नहीं है कि पार्टी में जितने लोग हैं वो सभी मंत्री बनें। मुझे आश्चर्य हुआ है कि इस तरह से कौन बोलता है?

उन्होंने यह भी कहा कि लेशी सिंह को जो कुछ भी दिया गया है वो बिल्कुल ठीक है। अगर पार्टी से कोई इस तरह का बयान देता है तो पहले समझाया जाएगा और पूछताछ की जाएगी लेकिन अगर किसी को इधर-उधर का मन है तो वो अपना सोचे।

बता दें कि इससे एक दिन पहले ही जदयू की विधायक बीमा भारती ने कहा कि लेशी सिंह पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहती है। जो उनका विरोध करता है उसका वह मर्डर करा देती हैं। वह, अपनी जाति को भी छुपाती हैं। वो राजपूत नहीं बनौत हैं। बीमा भारती ने मुख्यमंत्री से अपील किया है कि जल्द से जल्द यदि मुख्यमंत्री लेशी सिंह का इस्तीफा नहीं लेते हैं तो वह अपने विधायकी से इस्तीफा दे देंगे। इसके पहले कानून मंत्री कार्तिक कुमार पर पुराने आपराधिक मामले को लेकर सरकार की छिछालेदार हुई है।

जदयू की विधायक बीमा भारती ने कहा कि मेरे विरुद्ध लेसी सिंह लगातार षड्यंत्र रची रही हैं। मेरी बेटी जिला परिषद में चुनाव में खड़ी थी तो, लेशी सिंह और उनके पुत्र ने मिलकर मेरी बेटी को 3 वोट से हरवा दिया। मुझे मंत्री नहीं बनाया, इसका दुख नहीं है। उसे मंत्री बनाया है इसका मुझे दुख है। पार्टी में और भी महिला विधायक हैं, जिन्हें मंत्री बनाना चाहिए। मैंने यह सारी बातें अपने आलाकमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को बता दिया है। बीमा भारती ने अंत में कहा कि मीडिया के माध्यम से भी मुख्यमंत्री से अपील करती हूं कि वह जल्द से जल्द लेशी सिंह का इस्तीफा ले लें नहीं तो मैं अपनी विधायकी से इस्तीफा दे दूंगी।

Exit mobile version