Home क्राइम Bihar News : मुजफ्फरपुर में लाखों की शराब के साथ सास-बहू गिरफ्तार

Bihar News : मुजफ्फरपुर में लाखों की शराब के साथ सास-बहू गिरफ्तार

डीएसपी टाउन राघव दयाल ने बताया की शराब की खेप कहां से मंगवाई गई थी और कौन लोग इसमें शामिल है उन सभी बिंदुओं पर पुलिस की विशेष टीम जांच कर रही है।

मुजफ्फरपुर।बिहार में मुजफ्फरपुर शहर में अवैध शराब कारोबारी सास-पतोहू को लाखो की शराब के साथ बीते देर रात को गिरफ्तार किया गया है। पूर्ण शराब बंदी वाले बिहार में आए दिन अवैध शराब पकड़ी जा रही है और नए-नए शराब कारोबारियों की करतूतें सामने आ रही है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर से है। जहां पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर एक घर में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया है। घटना मिठनपुरा थाना क्षेत्र के बावन विघा 14 नम्बर रोड की है।
पुलिस ने जब इससे मकान की तलाशी ली तो एक कमरे में बंद 70 कार्टून शराब बरामद किया।जब्त शराब की कीमत करीब 20 लाख रुपये बतायी गई है। शराब की इस खेप एक दिन पहले ही मंगवाई गई थी। इसके साथ ही मौके से पुलिस ने सास और बहू को गिरफ्तार किया है। घर के पुरुष छापेमारी की भनक लगते ही घर के पीछे वाले दरवाजे से भागने में सफल रहे।पुलिस की माने तो शराब कारोबारी की पत्नी और मां मिलकर शराब बेच रहे थे।

Exit mobile version