बीजेपी ने तिहाड़ जेल वीडियो को लेकर सत्येंद्र जैन, केजरीवाल के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की, आप ने दिखाई मेडिकल रिपोर्ट

सत्येंद्र जैन को केजरीवाल के लिए ‘कलेक्शन एजेंट’ कहते हुए, दिल्ली भाजपा ने जैन और केजरीवाल दोनों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की है।

तिहाड़ जेल की कोठरी में जैन का मालिश करवाते हुए कथित वीडियो लीक होने और वायरल होने के बाद दिल्ली भाजपा ने शनिवार को दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

वहीं, दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने जैन की मेडिकल रिपोर्ट को ट्वीट करते हुए दावा किया कि मंत्री को L5-S1 कशेरुक डिस्क की चोट है, जिसके लिए डॉक्टर ने नियमित फिजियोथेरेपी और एक्यूप्रेशर उपचार की सिफारिश की थी। आप ने कहा कि वायरल वीडियो में सत्येंद्र जैन को जो मसाज करते दिखाया गया है, वह इलाज का हिस्सा है।

बता दें कि सत्येंद्र जैन को केजरीवाल का ‘कलेक्शन एजेंट’ बताते हुए दिल्ली भाजपा नेता ने कहा कि यह बहुत चौंकाने वाली बात है कि केजरीवाल जैन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, जिससे पता चलता है कि अरविंद केजरीवाल भी इसमें शामिल हैं और उन्होंने जैन को वीवीआईपी सुविधाएं मुहैया कराईं हैं।