Home राष्ट्रीय भाजपा विधायक मंचन केशरी के पुत्र के शादी समारोह में जमकर उड़ी...

भाजपा विधायक मंचन केशरी के पुत्र के शादी समारोह में जमकर उड़ी धज्जियां ……

जहां एक ओर देश कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते संक्रमण से कराह रहा है वहीं वैशाली जिले से ऐसी तस्वीर सामने आई जो हैरान करने वाली है। तस्वीर में बाहुबली पूर्व विधायक कोविड गाइडलाइंस को तार-तार करते नजर आ रहे हैं। पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला और उनकी पत्नी पूर्व विधायक अन्नू शुक्ला भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। उनको ना कोरोना का खौफ है ना प्रशासन के डंडे का।

वैशाली में उपनयन संस्कार में अभिनेत्री अक्षरा सिंह के साथ पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला का ठुमका लगाने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि फारबिसगंज के भाजपा विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी के बेटे प्रेम केशरी की शादी में देर रात तक हजारों लोगों के साथ चले जश्न ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन की कोरोना को लेकर उसकी गाइडलाईंस नियम की पोल खोल दी है.।

बता दें कि इस शादी समारोह में अधिकांश लोग न तो मास्क ही लगाये हुए था और न ही सोशल डिस्टेंशिंग का ही पालन कर रहे थे. अब इस शाही शादी को लेकर लोगों में चर्चा भी तेज हो रही है

. जबकि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार शादी समारोह में सौ लोगों के शामिल होने व रात नौ बजे के पूर्व ही शादी संपन्न कराने का निर्देश दिया है. लेकिन यहां तो पूरी तरह कोराना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाई गई. इस दौरान रात भर नोटों का बंडल उड़ाया गया.।इतना ही नहीं शादी के एक दिन पूर्व पूरी रात डांस पार्टी का आयोजन किया गया.
जिसमें लड़का-लड़की समेत सैकड़ों लोगों ने आर्केस्ट्रा के दौरान जमकर डांस किया.शादी के लिए साज -सज्जा से लेकर कैटरर्स और अन्य सेवाओं के लिए भी दूसरे प्रदेश से लोग आए हुए थे,जिनका कोरोना जांच भी संदेह के घेरे में है. ऐसे में कोरोना विष्फोट हो जाय तो कोई बड़ी बात नहीं होगी.।

पूर्व विधायक की ओर से कोविड गाइडलाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ायी जा रही। वहीं उनके सरकारी बॉडी गार्ड भी पीछे कहां रहने वाले थे खुशी इतनी की उन्होंने अपने कार्बाइन से तड़ातड़ फायर शुरू कर दिया। उनकी इस करतूत का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया जा रहा कि ये वायरल वीडियो वैशाली के लालगंज विधानसभा के पूर्व बाहुबली विधायक मुन्ना शुक्ला के भाई मुजफ्फरपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला के बेटे के जनेऊ कार्यक्रम का था।

Exit mobile version