यूपी एमएलसी चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है जहा उन्होंने 5 में से 4 सीटों पर जीत दर्ज़ किया है और 1 पर निर्दलीय की जीत हुए है। वही दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी की जमानत जब्त हो गई है। विपक्ष में बने रहने के लिए सपा को 1 सीट जीतने की जरुरत थी लेकिन वो इस चुनाव में अपना खाता तक नहीं खोल पाई है। बीजेपी ने बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक सीट, गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक सीट, कानपुर-उन्नाव स्नातक खंड और झांसी-इलाहाबाद शिक्षक खंड सीट पर जीत दर्ज की है.
Uttar Pradesh MLC Election Results 5/5 :
BJP 4
SP 0
IND 1Samajwadi Party could not win required 1 seat to claim leader of opposition post in Legislative Council. Yogi magic continues🔥🔥 Follow our handle for more news.
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) February 3, 2023
जिसके बाद सीएम योगी ने बधाई देते हुए लिखा की उत्तर प्रदेश विधान परिषद के चुनाव में विजयी सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई!राज्य विधान मण्डल के उच्च सदन के लिए हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को मिली यह जीत आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार के प्रति अथाह जन विश्वास की प्रतीक है।वही उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने लिखा की शिक्षक और स्नातक MLC चुनाव 2023 में भाजपा प्रत्याशियों को जीत की हार्दिक बधाई,बुद्धिजीवी वर्ग ने 2024 का संदेश दिया!मतदाताओं के प्रति आभार,कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई!हिंदूओं और रामचरितमानस विरोधी,अहंकारी और गुंडागर्दी करने वाली सपा का सफ़ाया, समाप्त वादी पार्टी बनेगी सपा!
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के चुनाव में विजयी सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई!
राज्य विधान मण्डल के उच्च सदन के लिए हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को मिली यह जीत आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार के प्रति अथाह जन विश्वास की प्रतीक है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 3, 2023