Home क्राइम दिल्ली के वीआईपी इलाके में हुआ धमाका, इजराइल दूतावास को नहीं हुआ...

दिल्ली के वीआईपी इलाके में हुआ धमाका, इजराइल दूतावास को नहीं हुआ कोई नुकसान

विस्फोट वाले स्थान पर एक कार चालक ने पैकेट में रखकर कुछ फेंका था। हो सकता है यही बम हो। कहा जा रहा है कि उस कार का नंबर पहचान लिया गया है और सुरक्षा एजेंसी उसी के आधार पर उसके मालिक की पहचान करेगी।

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के लिए अभी मुश्किलों भरा समय चल रहा है। किसान आंदोलन को लेकर वह परेशान है ही, तो आज वीआईपी इलाका माने जाने वाला चाणक्यापुरी इलाके में इजराइल दूतावास के सामने धमाका हुआ। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस के साथ तमाम सुरक्षा एजेंसियों ने मोर्चा संभाल लिया। जांच जारी है। पुलिस द्वारा कहा गया है कि अभी किसी प्रकार की कोई जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। सीसीटीवी के जरिए पूरी जांच की जा रही है।

बता दें कि इजराइल दूतावास के पास शुक्रवार शाम एक धमाका हुआ। बताया जाता है कि पुलिस को करीब पौने छह बजे इसकी काॅल मिली। धमाके के कारण का अभी पता नहीं चल सका है। दमकल विभाग के अधिकारी प्रेम लाल के अनुसार, धमाके में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। दूतावास पूरी तरह से सुरक्षित है। अभी तक केवल 3 गाड़ियों के शीशे टूटने की खबर है।

इस घटना की सूचना मिलने के बाद राजधानी दिल्ली के तमाम वीआईपी इलाकों की सुरक्षा बढा दी गई। सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई। इस इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। घटनास्थल पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) पहुंच कर अपने हिसाब से जांच कर रहे हैं। जानकारी मिली है कि सभी हवाई अड्डों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और सरकारी भवनों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है।

सूत्रों का कहना है कि कुछ सीसीटीवी फुटेज से सुरक्षा एजेंसियां को कुछ जानकारी मिली है। इसके अनुसार, विस्फोट वाले स्थान पर एक कार चालक ने पैकेट में रखकर कुछ फेंका था। हो सकता है यही बम हो। कहा जा रहा है कि उस कार का नंबर पहचान लिया गया है और सुरक्षा एजेंसी उसी के आधार पर उसके मालिक की पहचान करेगी। दिल्ली पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के आसपास और कोई बम नहीं मिला है।

गौर करने योग्य बात यह भी है कि यह दुर्घटना उस समय हुई, जब वहां से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर विजय चैक पर देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री, लोकसभा अध्यक्ष और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद थे। बता दें कि विजय चैक पर गणतंत्र दिवस समारोह के समापन के लिए बीटिंग द रिट्रीट का आयोजन चल रहा था।

Exit mobile version