आज सुबह -सुबह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन की दुखद खबर आई जिसके बाद देश की जनता ,राजनेता समेत पूरा बॉलीवुड भी गमगीन हो गया और बॉलीवुड स्टार्स अपने -अपने तरह से पीएम मोदी की मां को श्रद्धांजलि अर्पित करते नजर आए. बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने लिखा की माँ को खोने से बड़ा दुख कोई नहीं. भगवान आपको इस दुख को सहने की शक्ति दे नरेंद्र मोदी जी।
माँ को खोने से बड़ा दुख कोई नहीं. भगवान आपको इस दुख को सहने की शक्ति दे @narendramodi जी. ॐ शांति 🙏
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 30, 2022
वही सोनू सूद ने लिखा आदरणीय मोदी जी, माँ कहीं जाती नहीं है बल्कि कई बार ईश्वर के चरणों में जाकर इसलिए बैठ जाती है कि उनका पुत्र दूसरों के लिए और बेहतर कर सके। माता जी सदैव आपके साथ थी और आपके साथ रहेंगी।बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी और उनकी मां की प्यारी सी तस्वीर लगाई और लिखा की “ईश्वर प्रधानमंत्री जी को इस कठिन समय में धैर्य और शांति दे, ओम शांति।वही बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने टवीट कर लिखा आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी! आपकी माताश्री हीराबा जी के निधन का सुनकर मन दुखी भी हुआ और व्याकुल भी।आपका उनके प्रति प्यार और आदर जग ज़ाहिर है।उनका स्थान आपके जीवन में कोई नहीं भर पाएगा! पर आप भारत माँ के सपूत हो! देश की हर माँ का आशिर्वाद आपके ऊपर है।मेरी माँ का भी.यही नहीं साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने लिखा हमारे माननीय प्रधान मंत्री की प्यारी माँ श्रीमती हीराबा मोदी जी के निधन से गहरा दुख हुआ। वह एक असाधारण जीवन जीती थीं। स्वर्गलोक को प्रस्थान करने वाली दिव्य आत्मा को मेरी श्रद्धांजलि।
Deeply saddened by the demise of Smt.Heeraba Modi ji , beloved mother of our Hon’ble Prime Minister.
She lived an extraordinary life. My tributes to the divine soul who left for the heavenly abode.
My heartfelt condolences to Shri @narendramodi ji ! Om Shanti! 🙏🙏
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) December 30, 2022