अफगानिस्तान की राजधानी काबूल में बम विस्फोट हुआ, पुलिस ने बताया कि बुधवार को शाम की नमाज के दौरान विस्फोट से 10 लोगों की मौत हो गयी। मारे गए लोगों में मस्जिद के मौलवी अमीर मोहम्मद काबुली भी शामिल थे। पुलिस ने कहा कि इस दौरान कई लोग घायल हुए थे लेकिन यह नहीं बताया गया कि कितने घायल हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक लगभग 27 लोग घायल हुए हैं।
Afghanistan | Kabul security department spokesman Khalid Zadran has confirmed that a blast took place in PD 17 of Kabul today. Security forces have arrived in the area, he said: TOLOnews
— ANI (@ANI) August 17, 2022
घायलों में कई बच्चों के शामिल होने की भी खबर है। ऑनलाइन पोस्ट किए वीडियो मे खून से लथपथ कई शव दिखाई दे रहे हैं। काबूल के अपातकालीन अस्पताल ने यह ट्वीट करके जानकारी दी कि विस्फोट में कुल 27 मरीज घायल हुए हैं। तालिबान सरकार के अन्य अधिकारियों ने भी घायलों की संख्या की पुष्टि का कोई जवाब नहीं दिया।
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने विस्फोट की निंदा की और कहा कि अपराधियों को जल्द पकड़ा जाएगा और उनके इस अपराध के लिए जल्द से जल्द सजा मिलेगी। तालिबान द्वारा सत्ता पर कब्जा करने के एक साल बाद देश पर हमले के लिए जिम्मेदारी का तुरंत दावा नहीं किया गया था। इस्लामिक स्टेट समूह के स्थानीय सहयोगी ने पिछले अगस्त में पूर्व विद्रोहियों के अधिग्रहण के बाद से तालिबान और नागरिकों को निशाना बनाने वाले हमलों को तेज कर दिया है।