Home राष्ट्रीय Breaking : दिल्ली में सभी निजी ऑफिस होंगे बंद

Breaking : दिल्ली में सभी निजी ऑफिस होंगे बंद

डीडीएमए ने अपने संशोधित दिशानिर्देशों में कहा कि दिल्ली में अब सभी निजी कार्यालय अगले आदेश तक बंद रहेंगे, सभी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम का पालन करना होगा।

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर राजधानी दिल्ली में पाबंदी और अधिक सख्त कर दी गई हैं। जैसे ही दिल्ली में पॉजिटिवटी रेट 25 प्रतिशत हुई, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ( डीडीएमए) ने अपने गाइडलाइन में ताजा संशोधन किया। उसके अनुसार अब दिल्ली के तमाम निजी ऑफिस बंद कर दिए गए हैं। केवल अनिवार्य और आवश्यक सेवाओं से जुड़े कार्यालय को खोलने की अनुमति है। वहीं, रेस्टोरेंट में लोगों को बैठकर खाने की मनाही है। केवल वहां से कोई भोजन पैक करवा सकता है।

डीडीएमए के आदेश में आवश्यक सेवाओं से जुड़े निजी दफ्तरों को छूट दी गई है। गौरतलब है कि अभी तक कोरोना वायरस के चलते दिल्ली में अभी तक सभी निजी दफ्तरों में 50 फीसदी कार्य क्षमता के साथ काम किया जा रहा था। बाकि के कर्मचारी घर से काम कर रहे थे। अब नई गाइडलाइंस के तहत ऑफिसों को पूरी तरह बंद करना होगा और सभी कर्मचारी अब घर से काम करेंगे।

Exit mobile version