Home पॉलिटिक्स Breaking News, Delhi News: DDMA ने जारी किया दिल्ली के लिए ऑर्डर...

Breaking News, Delhi News: DDMA ने जारी किया दिल्ली के लिए ऑर्डर अलर्ट, जानें क्या-क्या है पाबंदियां, क्या-क्या खुलेगा और बंद रहेगा

Corona के बढ़ते मामलों और Omicron के खतरा को देखते हुए आज दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी यानी DDMA ने दिल्ली के लिए ऑर्डर अलर्ट जारी किया है।

नई दिल्ली। Delhi में एक बार फिर कोरोना का विस्फोट हुआ है। दिल्ली में बीते 6 जून के बाद से सबसे ज्यादा Corona केस और 2 जून के बाद से सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी दर रिपोर्ट हुई है। यह देखते हुए कल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरिवाल ने दिल्ली में कोरोना का Yellow Level Alert लागू होता किया है। Corona के बढ़ते मामलों और Omicron के खतरा को देखते हुए आज दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी यानी DDMA ने दिल्ली के लिए ऑर्डर अलर्ट जारी किया है। आप भी जानिए कल से कहां-कहां लगी हैं सख्त पाबंदियां और क्या-क्या खुलेगा और बंद रहेगा।

1 – मॉल और शॉपिंग काम्प्लेक्स में दुकानें Odd- Even के हिसाब से खुले
2 – दुकानें सुबह 10 से शाम 8 बजे तक खुलेंगे
3 – मोहल्ले में दुकानदारों को दुकान खोलने की इजाजत होगी, लेकिन #CovidAppropriateBehaviour का पालन करना होगा
4 – साप्ताहिक बाजार 50%कपैसिटी के साथ इजाज़त
5 – हर डनदपबपचंस ब्वतच में बस एक ही साप्ताहिक बाजार की इजाजत
6 – रेस्तरॉं को 50%कपैसिटी के साथ चलाने की इजाजत -8am to 10pm
7 – बार दिन में 12 बजे से रात 10 बजे तक – 50% क्षमता के साथ
8 – बिना इंदुनमज और कॉन्फ्रेंस के होटल खोलने की इजाजत
9 – सिनेमा हॉल, थिएटर, मल्टीप्लेक्स बंद
10 – ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल बंद
11 – Entertainment और वॉटर पार्क बंद
12 – केंद्र सरकार के दफ्तर भारत सरकार के आदेश अनुसार चलेंगे
13 – प्राइवेट दफ़्तर 50 % Attendance

Exit mobile version