बीते दिसंबर आयोजित हुई बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की परीक्षा में पेपर लीक मामलें को लेकर छात्र सड़कों पर उतर आए और जम कर प्रदर्शन किया इसी दौरान पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर लाठीचार्ज कर दिया।बताया जा रहा है कि पुलिस ने मामलें को कंट्रोल करने का प्रयाश किया लेकिन जब छात्र काफी उग्र हो गए तो उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
#WATCH | Patna: Bihar Police lathi-charge Bihar Staff Selection Commission (BSSC) aspirants who were protesting against the state govt over paper leak pic.twitter.com/25TuAlX9zo
— ANI (@ANI) January 4, 2023
वहीं छात्र लगातार परीक्षा रद्द करने की मांग उठा रहे है और नीतीश सरकार को चेतावनी दे रहे है कि अगर तीनों पालियों में आयोजित परीक्षा को रद्द नहीं किया गया तो आगे और आंदोलन करेंगे.यहीं नहीं छात्रों ने पुलिस पर यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठी बरसाए और उनकी आवाज़ दबाने का प्रयाश किया जा रहा है।बता दे BSSC परीक्षा की पहली शिफ्ट में परीक्षा शुरू होते ही पेपर लीक होने का मामना सामने आया जिसे लेकर पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी की गई और लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने इसे लेकर सीबीआई जांच की भी मांग उठाई थी और कहा था कि नीतीश सरकार ने बच्चों का भविष्य बर्बाद कर दिया नीतीश कुमार की नाकामियों ने बिहार के छात्रों का सपना चकनाचूर कर दिया।वहीं छात्रों ने तो तीनों शिफ्ट की परीक्षाओं में धांधली होने का दावा भी किया है।अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी है कि छात्रों की मांग को लेकर नीतीश कुमार क्या फैसला लेते है
#BreakingNow: पटना में BSSC छात्रों पर लाठीचार्ज, पेपर लीक का विरोध करने पर हुआ लाठीचार्ज
ग्राउंड जीरो से संवाददाता @ScribeAditya LIVE @JyotsnaBedi #BiharNews #Patna pic.twitter.com/Vwspo4l083
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) January 4, 2023