Home पॉलिटिक्स मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 10 जिलों के डेडिकेटेड कोविड...

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 10 जिलों के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर तथा 09 डेडिकेटेड कोविड हॉस्पीटल

हमारी कामना है कि सभी मरीज जल्द से जल्द स्वस्थ हों। • कोरोना संक्रमण के खिलाफ सभी लोगों को सचेत रहना है, पूरी एकजुटता के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना है, इसमें किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाए।

मेडिकल सुप्रीटेंडेंट/प्रिसिंपल ने अस्पताल में मरीजों के लिये किये जा रहे व्यवस्थाओं, मेडिकल
ट्रीटमेंट, संसाधनों की उपलब्धता आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
वर्चुअल टूर के दौरान कुछ मरीजों के परिजनों से मुख्यमंत्री ने बात की और वहां की
व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। परिजनों ने मरीजों के इलाज एवं सेंटर पर की जा रही
व्यवस्था को लेकर संतुष्टि जतायी। मुख्यमंत्री ने कुछ स्वस्थ हो रहे मरीजों से भी बातचीत के
दौरान उनसे जाना कि वे कब भर्ती हुये, कैसे इलाज हुआ और अब क्या स्थिति है।

मरीजों ने
डॉक्टरों, नसों के प्रति आभार जताते हुये बताया कि अब वे स्वस्थ हो रहे हैं, यहाँ की व्यवस्था
अच्छी है, सभी सुविधायें मिल रही है, इसके लिये सरकार के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ।
मुख्यमंत्री ने मरीजों से कहा कि मेरी कामना है कि आप जल्द से जल्द स्वस्थ होकर घर जायें।
वर्चुअल निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी लोगों के द्वारा सेंटरों पर की
जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई, आपलोगों ने मरीजों के परिजनों से बात करायी, मरीजों
की स्थिति भी बतायी। हमारी कामना है कि सभी मरीज जल्द से जल्द स्वस्थ हों।
कोरोना
संक्रमितों की संख्या अब कम होने लगी है। मरीजों की हर सुविधा का ख्याल जा रहा है। उनके
इलाज के लिये सभी जरूरी इंतजाम किये गये हैं। लॉकडाउन से कोरोना संक्रमण के फैलाव को
रोकने में मदद मिली है। कोरोना संक्रमण के खिलाफ सभी लोगों को सचेत रहना है, पूरी
एकजुटता के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना है, इसमें किसी प्रकार की ढिलाई नहीं
बरती जाए। सभी मनोयोग से काम करेंगे तो लोगों का और भरोसा बढ़ेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना जांच की संख्या और बढ़ायें तथा कोरोना
संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सभी जरुरी कदम उठायें। उन्होंने कहा कि होम
आइसोलेशन वाले मरीजों की भी पूरी खबर रखें। होम विजिट करते रहें ताकि मरीजों का उनके
घर पर बेहतर ट्रीटमेंट हो सके। कोविड अस्पतालों में मरीजों एवं उनके परिजनों की हर सुविधा
का ख्याल रखें।

कम्युनिटी कीचेन के माध्यम से परिजनों को ससमय भोजन उपलब्ध कराते रहें।
उन्होंने कहा कि सबको सकारात्मकता एवं एकजुटता के साथ काम करना है। चिकित्सक, नर्स
एवं अन्य चिकित्साकर्मी सेंटर पर हमेशा उपलब्ध रहें। मरीजों के पास उनका लगातार विजिट हो
ताकि प्रॉपर ट्रीटमेंट होने के साथ-साथ उनका मनोबल भी बना रहे। मरीजों की हर सुविधा का
ख्याल रखें, सरकार की तरफ से संसाधनों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

डेडिकेटेड
कोविड हॉस्पीटल में आई0सी0यू0 बेड की संख्या और बढ़ायें।
वर्चुअल टूर में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री
चंचल कुमार उपस्थित थे, जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर
प्रसाद, उप मुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी, स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय सहित अन्य मंत्रीगण, मुख्य
सचिव श्री त्रिपुरारी शरण, पुलिस महानिदेशक श्री एस0के0 सिंघल, सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग
के सचिव श्री अनुपम कुमार सहित संबद्ध विभागों के वरीय पदाधिकारीगण, जिलाधिकारीगण,
वरीय पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक, चिकित्सक एवं अन्य चिकित्साकर्मी भी जुड़े हुए थे।

Exit mobile version