Home राष्ट्रीय मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने कोरोना को लेकर की बैठक

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने कोरोना को लेकर की बैठक

कोरोना मरीजों के लिए दवा एवं जांच की व्यवस्था अस्पताल करेगा, निजी अस्पतालों के लिए पैथोलॉजी जांच की दर होगी निर्धारित

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम को लेकर तथा कोरोना मरीजों के लिए  की जा रही इलाज की व्यवस्था को लेकर माननीय मुख्यमंत्री,बिहार के प्रधान सचिव दीपक कुमार ने सभी जिलाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की।
बैठक में सचिव, लोकेश सिंह भी उपस्थित थे।

प्रधान सचिव ने सभी जिलाधिकारी को निदेशित किया कि जिले में कोरोना मरिजों की इलाज पर पूरा ध्यान दिया जाए। कहीं भी ऑक्सीजन गैस आपूर्ति की कमी नहीं हो, निरंतर इसकी निगरानी एवं अनुश्रवण किया जाए। कहीं भी किसी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में इलाजरत मरीजों को सभी आवश्यक दवा अस्पताल उपलब्ध कराएगी तथा जांच भी अस्पताल में ही होगी। यदि कोई जांच अस्पताल के बाहर करायी जाती है तो अस्पताल ही उसका भुगतान करेगा। किसी भी अस्पताल में भी दवा की कमी भी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कहीं भी एंबुलेंस की कमी नहीं होनी चाहिए इसके लिए आवश्यक हो तो अतिरिक्त एंबुलेंस रख ली जाए।

कंटेनमेंट जोन को लेकर उन्होंने कहा कि जो भी कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं वह बड़े कंटेनमेंट जोन बनेंगे तथा वहां सतत निगरानी रखी जाए संबंधित पदाधिकारी एवं थाना वहां निरंतर भ्रमण कर गाइडलाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। जिला से भी इस पर निगरानी की जाए।

उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों को भी कोरोना इलाज के लिए संबद्ध किया गया है। वहां भी कोरोना मरीज के इलाज की जा रही है। वहां की पैथोलॉजी जांच, एक्सरे जांच इत्यादि के लिए भी जिला स्तर से दर निर्धारित कर दिया जाए।

अपर समाहर्त्ता विभागीय जांच अखिलेश प्रसाद सिंह को सिविल सर्जन एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ निजी अस्पतालों के लिए कोरोना इलाज के लिए सभी प्रकार के आवश्यक जांच के लिए जांच दर निर्धारित करने की जिम्मेवारी दी गयी है।ऑनलाइन बैठक में सिविल सर्जन डॉ. संजीव कुमार सिन्हा, डीपीएम विशाल कुमार स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी  उपस्थित थे।

Exit mobile version